-ग्राउंड बेस्ड मास्ट और ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए होनी है 25 सड़कों की खोदाई

- एक सितंबर से होगी शुरुआत, डीएम ने दिए निर्देश-जनता को नहीं हो परेशानी

हाल में बनी शहर की सड़कों पर फिर से खोदाई और रोड कटिंग की मार पड़ने वाली है। अबकी यह खोदाई फोर-जी कवरेज के लिए ग्राउंड बेस्ड मास्ट और ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए होगी। डीएम ने संबंधित विभागों को आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि जनता को किसी भी हाल में इस खोदाई से परेशानी न हो।

25 मुख्य मार्गो पर होगी खोदाई

ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए शहर के 25 मुख्य मार्गो पर रोड कटिंग के लिए जिला प्रशासन ने प्राइवेट कंपनी को परमिशन दी है। इन रास्तों में प्रमुख रूप से कैंट स्टेशन, सिगरा, गोदौलिया, मैदागिन, सारनाथ, पांडेयपुर रोड, आदमपुर, कज्जाकपुरा समेत शहर के कई व्यस्त इलाके हैं। हालांकि कंपनी को यह भी निर्देश दिया गया है कि खोदाई के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें और स्थानीय विधायक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी पहले से दें।

विभागों से बनाना होगा समन्वय

जिले को अगले साल तक फोर-जी कवरेज और इंटरनेट टीवी की सुविधा देने के लिए निजी कंपनी यह खोदाई कराएगी। इस काम के लिए उसे बिजली, संचार और नगर निगम जैसे विभागों से भी समन्वय बनाने को कहा गया है। आदेश है कि रोड कटिंग से पहले संबंधित विभागों से संपर्क कर नक्शे में यह समझ लें कि उनकी पाइप लाइन या वायर कहां से गुजरे हैं ताकि खोदाई के समय तारों को नुकसान न हो और जनता को परेशानी न उठानी पड़े।

होगा ट्रैफिक डायवर्जन

एक सितंबर से शहर के विभिन्न हिस्सों में होने वाली यह खोदाई छोटे-छोटे टुकड़ों में की जाएगी। कंपनी को कहा गया है कि छोटे हिस्से में तार बिछाने के बाद इसकी मरम्मत कर दी जाए, इसके बाद आगे की खोदाई की जाएगी। इसके लिए कंपनी को वॉलेंटियर तैनात कर ट्रैफिक संभालने और जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस को यातायात प्रतिबंध भी लागू करने के आदेश दिए गए हैं। खोदाई की मियाद एक सितंबर से 30 सितंबर तक रखी गई है।

यहां होगी खोदाई

- सिगरा थाना के सामने

- भारत सेवाश्रम संघ के सामने

- कैंट स्टेशन के सामने

- सिगरा स्टेडियम से आईपी सिगरा मॉल

- नवलपुर बसहीं से तुलसी विहार कॉलोनी

- पलंग शहीद से कोनिया घाट

- गोलगड्डा से पीलीकोठी

- बौलिया तिराहे से मेट्रो मेडिकल

- सुधाकर महिला कॉलेज से काली माता मंदिर

- गिरजाघर चौराहे से दूध सट्टी तक

- सिंहपुर से सिंधोरा

- महमूरगंज रोड

- सारनाथ रेलवे स्टेशन से सारनाथ चौराहा

- ज्ञानदीप स्कूल से नटिनियादाई

- लक्ष्मणपुर से यूपी कॉलेज

- अतुलानंद से चुंगी तिराहा मंदिर

- पंचक्रोशी फल मंडी के सामने

- तुलसी विहार कॉलोनी से बसहीं

- पुराना पुल से सरैया पुलिस चौकी

- सिटी स्टेशन से गोलगड्डा

- गोदौलिया से सोनारपुरा

- मैदागिन से गोदौलिया

- सरैया पुलिस चौकी से पुराना पुल

- कोनिया से कज्जाकपुरा

- जेपी मेहता इंटर कॉलेज से शिवपुर पुरानी चुंगी