शराबबंदी पर दिया मजाकिया बयान

बिहार में पिछले दिनों शराबबंदी लागू कर दी गयी है। इसे लेकर हर ओर से अलग अलग कमेंट सामने आ रहे हैं। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जब एक संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे तो उनसे भी इस बारे में सवाल किया गया। इस पर मांझी ने जो जवाब दिया उसने लोगों खिलखिलाने नहीं तो मुस्कराने के लिए तो मजबूर कर ही दिया। वो अपने जवाब में पति पत्नी के निजी रिश्तों को ले आये।

कहा पति नहीं करते रोमांटिक बातें

जीतन राम मांझी ने कहा कि जबसे शराबबंदी हुई हैं पति पत्नी के संबंधों पर असर पड़ने लगा है। पति जब काम से थका हारा लौटता है तो बिना शराब के एग्जास्ट फील करता है और उसका मूड नहीं बनता। लिहाजा वो अपनी पत्नी से रोमांटिक बातें भी नहीं करता। दिन भर के काम और तनाव के बाद घर पर भी वो फ्रेश मूड में नहीं आता जिसके चलते पति पत्नी में प्यार भरी बातें नहीं होतीं। इस सबका कारण शराबबंदी ही है।  

पहली बार नहीं किया ऐसा अनोखा कमेंट  

जीतन राम मांझी के ऐसे बेतुके बोल पहली बार सामने नहीं आये हैं वो पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं। आइये देखें उनके कुछ ऐसे ही बयान।

  • रिश्वत लेना गलत नहीं मैंने खुद बिजली विभाग के बिल को कम कराने के लिए रिश्वत दी थी।
  • चूहा मारकर खाना खराब बात नहीं है। मैं खुद भी चूहा खाता था।
  • मांझी ने दलितों और पिछड़ी जातियों के लड़कों को अंतर जातीय विवाह करने की नसीहत देते हुए जनसंख्या बढ़ाने की बात कही थी।
  • मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिकित्सकों के 'हाथ काट देने' जैसी चेतावनी दे दी थी।
  • दलित और महादलित तथा आदिवासियों को छोड़कर बाकी सब बाहर से आए हैं। 12 नवंबर 2014 को बेतिया में एक सभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा था कि अगड़ी जाति के लोग आर्यो की संतान हैं, जो विदेश से यहां आए हैं।
  • अगर गरीब व्यवसायी कालाबजारी करता है तो इसमें कोई गलत नहीं है। वे तो ऐसा करने के लिए धन्यवाद का हकदार है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk