मुख्यमंत्री की इस पहल की शुरुआत 30 मई को होगी जब कैबिनेट की बैठक कुपवाड़ा जिले के एक सुदूर गांव करनाह में होगी. करनाह उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित है.

  

कैबिनेट की बैठक में सुदूर इलाकों में विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है. उमर ने बताया कि इस तरह से कैबिनेट की बैठक करने के पीछे का तर्क दरअसल यह है कि ऐसे इलाकों में लोगों की चौखट तक सरकार पहुंचे जहां के लोग कभी-कभार खुद को निर्णय लेने की प्रक्रिया से अलग-थलग पाते हैं.

  

करनाह के बाद गुरेज और माचिल जैसे सुदूर क्षेत्रों में भी कैबिनेट की बैठक करने का प्रस्ताव है.

National News inextlive from India News Desk