चल बसे गौरहरि सिंहानिया

देश के पुराने बिजनेस घरानों में शामिल सिंहानिया परिवार के बिजनेसमैन गौरहरि सिंहानिया का कानपुर में निधन हो गया है. गौरतलब है कि गौरहरि सिंहानिया को देश में स्पोर्ट्स और बिजनेस एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता था. श्री सिंहानिया का जन्म कानपुर में सर पदमपत सिंहानिया के घर 1935 में हुआ था. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर दो बजे भगवत दास घाट पर किया गया.

यूपी में खुलवाया पहला स्टॉक एक्सचेंज

उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े बिजनेस घरानों में शुमार गौरहरि सिंहानिया को उत्तरप्रदेश के पहले स्टॉक एक्सचेंज को कानपुर में खुलवाने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही गौरहरि सिंहानिया ने कानपुर में कैंसर संस्थान खुलवाने में भी अहम भूमिका अदा की थी. इसके अलावा गौरहरि सिंहानिया यूपी क्रिकेट एसोशिएसन में भी काफी एक्टिव रहे हैं. गौरतलब है कि गौरहरि सिंहानिया जेके ऑर्गनाजेशन के मुखिया थे जिसके अंतर्गत रेमंड्स, जेके टायर, जेके सीमेंट और ऐसी कई कंपनियां शामिल आती हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk