-कैबिनेट मीटिंग में काश्तकारी एक्ट में संशोधन के फैसले पर एतराज

-चुनाव आयोग से सतारूढ़ बीजेपी सरकार पर कार्रवाई करने की मांग

RANCHI 3 मई को झारखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में काश्तकारी एक्ट में संशोधन के फैसले को जेएमएम ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिख कर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में जेएमएम ने कहा है कि झारखंड राज्य की दो विधानसभाओं गोड्डा और पांकी में उपचुनाव की प्रक्रिया व प्रचार चल रहा है। इन दोनों जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इन सीटों पर 19 मई मतगणना तक चुनाव आचार संहिता लागू है। इस बीच सरकार किसी भी प्रकार की घोषणा और मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकती है। लेकिन सतारूढ़ बीजेपी सरकार ने एक्ट में संशोधन का फैसला कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। ऐसे में चुनाव आयोग इस पर आवश्यक कार्रवाई करे। साथ ही राज्य सरकार इन असंवैधानिक कार्यो के लिए झारखंड सरकार की कैबिनेट पर एफआईआर दर्ज करे। पत्र में कहा गया है कि झारखंड राज्य संविधान की पांचवी अनुसूची में आता और यहां पर कई काश्तकारी अधिनियम प्रभावी है। गोड्डा और पलामू जिला पांचवी अनुसूची में आते हैं।