जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) भालूबासा में 50 दुकानें बना रही है. ये दुकानें उन दुकानदारों को दी जाएंगी जो स्ट्रेट माइल रोड के चौड़ीकरण से उजाड़े जाएंगे. दुकानों के निर्माण पर 40 लाख 55 हजार 215 रुपए खर्च होंगे. दुकानों का निर्माण शुरू हो चुका है. छह गुणा 10 वर्ग फीट क्षेत्रफल की दुकानें बनाई जा रही हैं.

इन्हें मिलेंगी दुकानें

टाटा स्टील साकची गोलचक्कर से बारीडीह जाने वाली स्ट्रेट माइल रोड को चौड़ा किया जा रहा है. कई जगह ये सड़क चौड़ी की जा चुकी है, लेकिन भालूबासा में अभी चौड़ीकरण नहीं हो सका. क्योंकि, यहां तकरीबन 40 दुकानें चौड़ीकरण की जद में आ रही हैं. चौड़ीकरण से पहले दुकानों को तोड़ कर अतिक्रमण हटाया जाएगा. जमशेदपुर अक्षेस 50 दुकानें इसीलिए बना रहा है कि चौड़ीकरण की जद में आकर जिन दुकानदारों की दुकानें टूटेंगी, उन्हें ये दुकानें आवंटित की जाएंगी. इसकी सूची तैयार की जा रही है.

कहां बन रहीं दुकानें

दुकानों की छत टिन शेड की होगी. ये दुकानें साकची की तरफ से भालूबासा जाने पर फ्लाईओवर से उतरते ही बायीं ओर हनुमान मंदिर के ठीक सामने बनाई जा रही हैं. 15-20 दिन में इन दुकानों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी. भालूबासा में पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था. इस अभियान में उजाड़े गए लोगों को भी दुकानें देने पर विचार चल रहा है.

फूंक-फूंक कर कदम रख रही अक्षेस

राज्य के विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. इसीलिए, जमशेदपुर अक्षेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. ये मुख्यमंत्री रघुवर दास का इलाका है. माना जा रहा है कि अभी अगर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानदारों को उजाड़ा गया तो विपक्षी उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर सकते हैं. इसीलिए, पहले से दुकानें बनाई जा रही हैं.

वर्जन

दुकानों का निर्माण चल रहा है. निर्माण पूरा होने के बाद इनके आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी. ये दुकानें उन्हें मिलेंगी जो स्ट्रेट माइल रोड चौड़ीकरण में उजाड़े जाएंगे.

- कृष्ण कुमार, विशेष अधिकारी, जमशेदपुर