फेडरर को हरा जीता रोजर्स कप

फ्रांस के 13वीं रैंक के खिलाड़ी विल्फ्रेड सोंगा ने स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को  7-5 और 7-6 के सेटों में हराकर रोजर्स कप पर कब्जा कर लिया. गौरतलब है कि विल्फ्रेड सोंगा ने इस जीत के साथ अपने से अच्छी रैंकिंग वाले चार खिलाडि़यों को मात देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इन चार खिलाडि़यों में टॉप रैंकर नोवाक जोकोविक, आठवीं रैंक प्राप्त अंग्रेजी खिलाड़ी एंडी मुरे, सातवीं रैंकिंग वाले ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया है.

खराब खेल ने हराया फेडरर को

इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रोजर फेडरर का खेल काफी खराब रहा. इस मैच के फेडरर ने कई गलतियां कीं और वह सोंगा की दमदार स्ट्रोक्स को भी खेलने में प्रॉब्लम महसूस की. गौरतलब है कि सोंगा ने मैच के पहला सेट 44 मिनट में अपने नाम किया और फेडरर पर 3-2 से बढ़त बनाई. इसके बाद टाईब्रेकर में मुकाबले सोंगा ने जीत दर्ज की.

युगल मुकाबले में जीते ब्रुनो और पेया

इस टूर्नामेंट में युगल मुकाबले का फाइनल ब्रुनो सोरेस - एलेक्जैंडर पेया और इवान डोडिंग - मार्सेलो मेलूफ की जोड़ी के बीच हुआ. इस मुकाबले में ब्रुनो सोरेस और एलेक्जैंडर पेया की जोड़ी ने मुकाबला 6-4 और 6-3 के सेटों में जीत लिया.

Hindi News from Tennis News Desk

inextlive from News Desk