Patna College में बंट रही है नौकरी, आप गए क्या?
Patna: पटना कॉलेज में फिर जॉब फेस्ट लगा है। एक बार फिर जॉब्स की बरसात होने की उम्मीद है। इस जॉब फेस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स की एंट्री बिल्कुल फ्री है. 

सेलेक्ट होना है, तो कुछ अलग करना होगा
फेस्ट में कई कंपनियां आई हैं, जिन्हें सुटेबल कैंडिडेट्स की तलाश है। स्टूडेंट्स की भी कमी नहीं होगी। तो अगर आपको इस भीड़ से अलग दिखना है, सेलेक्ट होना है तो कुछ अलग करना ही होगा। इंटरव्यू के दौरान स्टूडेंट्स कैसे स्मार्टली और कांफिडेंटली इंटरव्यू फेस करें, इसके लिए आई नेक्स्ट ने पर्सनलालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट एमके सिन्हा से बात की। श्री सिन्हा एनएचआरडी, पटना चैप्टर के वाइस-प्रेसीडेंट हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के दौरान इन प्वाइंट्स पर फोकस करने की सलाह दी. 

नॉलेज
- बेसिक नॉलेज के लिए अपने सब्जेक्ट को एक बार रिवाइज कर लें. 
- बाहरी दुनिया में हो रहे नये डेवलपमेंट्स से भी खुद को अपडेट रखें. 
- क्रिएटिव रहें। पॉजिटिव एटीट्यूड और विल पॉवर बनाए रखें.

ग्रूमिंग
- वेल डे्रस्ड होकर जाएं। संभव हो तो टाई भी पहने। बाल, दाढ़ी और नाखून जरूर बना लें. 
- लड़कियां भड़कीली ड्रेस न पहनें। साथ ही वे ज्यादा मेक-अप और ज्वेलरी अवॉइड करें. 
- यह भी ध्यान रखें कि आप तब तक वेल ड्रेस्ड  नहीं है जब तक कि आपके चेहरे पर स्माईल नहीं है. 

कम्यूनिकेशन
- कम्यूनिकेशन स्किल्स का खास ध्यान रखें। अपनी बात को क्लीयरली एक्सप्रेस करें.
- अंग्रेजी में ही अपनी बात रखना जरूरी नहीं है। जिस भाषा में कंफर्टेबल हों उसी में अपनी बात रखें.

बॉडी लैंग्वेज
- इंटरव्यू में फीयरलेस दिखना बहुत जरूरी है और आई कांटैक्ट बनाना यह दिखाता है कि आप रिलैक्स्ड है, डरे हुए नहीं हैं. 
- आई कांटैक्ट बनाते हुए प्रॉपर बॉडी लैग्वेंज के साथ इंटरव्यू फेस करें.
- प्रॉपर बॉडी लैंग्वेज यानि कि सही ढ़ंग से बैठे। हाथ बांध कर नहीं बैठे। थोड़ा आगे झुक कर बैठें. 
- नेल बाइटिंग जैसी एक्टिविटी से अपनी नर्ववसनेस को सामने नहीं लाएं.
- अपने आप को इस तरह से प्रजेंट करें जिससे कि नॉन-बरबल एक्सप्रेशन से भी इंटरव्यूअर आपके वैल्यूज, एथिक्स, पिं्रसिपल्स और कैरेक्टर के बारे में  अनुमान लगा सकें. 

सेलेक्ट होना है, तो कुछ अलग करना होगा
फेस्ट में कई कंपनियां आई हैं, जिन्हें सुटेबल कैंडिडेट्स की तलाश है। स्टूडेंट्स की भी कमी नहीं होगी। तो अगर आपको इस भीड़ से अलग दिखना है, सेलेक्ट होना है तो कुछ अलग करना ही होगा। इंटरव्यू के दौरान स्टूडेंट्स कैसे स्मार्टली और कांफिडेंटली इंटरव्यू फेस करें, इसके लिए आई नेक्स्ट ने पर्सनलालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट एमके सिन्हा से बात की। श्री सिन्हा एनएचआरडी, पटना चैप्टर के वाइस-प्रेसीडेंट हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के दौरान इन प्वाइंट्स पर फोकस करने की सलाह दी. 

नॉलेज
- बेसिक नॉलेज के लिए अपने सब्जेक्ट को एक बार रिवाइज कर लें।
- बाहरी दुनिया में हो रहे नये डेवलपमेंट्स से भी खुद को अपडेट रखें।
- क्रिएटिव रहें। पॉजिटिव एटीट्यूड और विल पॉवर बनाए रखें।

ग्रूमिंग
- वेल डे्रस्ड होकर जाएं। संभव हो तो टाई भी पहने। बाल, दाढ़ी और नाखून जरूर बना लें।
- लड़कियां भड़कीली ड्रेस न पहनें। साथ ही वे ज्यादा मेक-अप और ज्वेलरी अवॉइड करें।
- यह भी ध्यान रखें कि आप तब तक वेल ड्रेस्ड  नहीं है जब तक कि आपके चेहरे पर स्माईल नहीं है।

कम्यूनिकेशन
- कम्यूनिकेशन स्किल्स का खास ध्यान रखें। अपनी बात को क्लीयरली एक्सप्रेस करें।
- अंग्रेजी में ही अपनी बात रखना जरूरी नहीं है। जिस भाषा में कंफर्टेबल हों उसी में अपनी बात रखें।

बॉडी लैंग्वेज
- इंटरव्यू में फीयरलेस दिखना बहुत जरूरी है और आई कांटैक्ट बनाना यह दिखाता है कि आप रिलैक्स्ड है, डरे हुए नहीं हैं।
- आई कांटैक्ट बनाते हुए प्रॉपर बॉडी लैग्वेंज के साथ इंटरव्यू फेस करें।
- प्रॉपर बॉडी लैंग्वेज यानि कि सही ढ़ंग से बैठे। हाथ बांध कर नहीं बैठे। थोड़ा आगे झुक कर बैठें।
- नेल बाइटिंग जैसी एक्टिविटी से अपनी नर्ववसनेस को सामने नहीं लाएं।
- अपने आप को इस तरह से प्रजेंट करें जिससे कि नॉन-बरबल एक्सप्रेशन से भी इंटरव्यूअर आपके वैल्यूज, एथिक्स, पिं्रसिपल्स और कैरेक्टर के बारे में  अनुमान लगा सकें. 

 

National News inextlive from India News Desk