DEHRADUN: राज्य स्थापना सप्ताह के समापन पर 10 नवंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन होगा। सेवायोजन कार्यालय के मुताबिक डोमिनोज पिज्जा में पुरुषों के लिए सेफ डिलवरी व गेस्ट सर्विस रिप्रजेंटेटिव के लिए 20-20 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं, जिसके लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रोजगार मेले में किया जाएगा।

 

महिला-पुरुष दोनों के लिए मौका

एनटीटीएफ अशोका लेलेंड पंतनगर में महिलाओं के लिए स्टूडेंट ट्रेनी के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे ही जीवीके इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, देहरादून में पुरुष वाहन चालक के 40 पदों पर के लिए भी भर्ती मेले में आवेदन मांगे गए हैं। डीएचएलएफ प्रालि देहरादून में इंश्योरेंस मैनेजरर/ फाइनेंशियल कंसल्टेंट के लिए महिला व पुरुषों के आवेदन मांगे गए हैं, इसमें 25 नियमित व 125 अस्थाई पदों पर भर्ती हेानी है। सेवायोजन कार्यालय के मुताबिक रोजगार मेले में इच्छुक एप्लीकेंट्स 10 नवंबर सुबह 11 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में अपना नाम मॉडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। बताया गया है कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट www.ncs.gov.in पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए एप्लीकेंट्स को अपने सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य होगा।