Sunday will be a job-day 


Patna: अप्रैल का दूसरा संडे स्टूडेंट्स के लिए जॉब की खुशखबरी लेकर आ सकता है। 14 अप्रैल को लेबर रिसोर्स डिपार्टमेंट और पीयू के सहयोग से सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जॉब फेस्ट ऑर्गंनाइज करेगा। फेस्ट का वेन्यू होगा पटना कॉलेज. 


16 कंपनियां करेंगी पार्टिसिपेट
आयोजकों के अनुसार फेस्ट में डिफरेंट सेक्टर की 16 कंपनियां पार्टिसिपेट करेंगी। इनमें आईटी, सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइनिंग, टेलीकम्यूनिकेशन, कंसल्टिंग सर्विसेस, बीपीओ, एग्रो केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग, मोबाइल अप्लीकेशन डेवलपमेंट सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों की ओर से 1.8 लाख से 3.5 लाख तक का पैकेज मिलेगा। आयोजकों के अनुसार पार्टिसिपेट करने वाली कंपनियां जेन्वीन हैं.
सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के साथ नहीं होगी चीटिंग
पहले के जॉब फेस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के साथ चीटिंग किए जाने के मामले सामने आए हैं। सेलेक्शन के बाद ट्रेनिंग के नाम पर पैसे मांगना, उन्हें कुछ दिनों के बाद जॉब से हटा देना। ऐसे में सभी आयोजकों ने यह भरोसा दिलाया कि सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के साथ चीटिंग नहीं होने दी जाएगी। यह भी भरोसा दिलाया कि बाद के दिनों में ऐसा कोई मामला सामने आया, तो देाषी कंपनियों के अगेंस्ट हार्ड एक्शन लेंगे.
जनवरी में भी लगा था जॉब फेस्ट
प्रेस-कांफ्रेंस को पीयू के वीसी प्रो। यूके सिन्हा, प्रॉक्टर प्रो। कृतेश्वर प्रसाद, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। रासबिहारी सिंह, लेबर रिसोर्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर एसएस त्रिपाठी और सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अस्सिटेंट डायरेक्टर गौरव खुराना ने एड्रेस किया। पीयू में इस साल जनवरी में भी जॉब फेस्ट लगा था, जिसमें 200 से अधिक स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ था.


Who all can participate in this job fest
* Open to all passout graduates from 2011 & 2012
* Appearing students of 2013 batch can also participate
* Students of following streams would be a part of the fest : Graduates (BA, B.Com., B। Sc., BBA, BCA, B। Tech., B। Pharm), Post Graduates (MCA, MBA)

16 कंपनियां करेंगी पार्टिसिपेट
आयोजकों के अनुसार फेस्ट में डिफरेंट सेक्टर की 16 कंपनियां पार्टिसिपेट करेंगी। इनमें आईटी, सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइनिंग, टेलीकम्यूनिकेशन, कंसल्टिंग सर्विसेस, बीपीओ, एग्रो केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग, मोबाइल अप्लीकेशन डेवलपमेंट सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों की ओर से 1.8 लाख से 3.5 लाख तक का पैकेज मिलेगा। आयोजकों के अनुसार पार्टिसिपेट करने वाली कंपनियां जेन्वीन हैं।

सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के साथ नहीं होगी चीटिंग
पहले के जॉब फेस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के साथ चीटिंग किए जाने के मामले सामने आए हैं। सेलेक्शन के बाद ट्रेनिंग के नाम पर पैसे मांगना, उन्हें कुछ दिनों के बाद जॉब से हटा देना। ऐसे में सभी आयोजकों ने यह भरोसा दिलाया कि सेलेक्टेड स्टूडेंट्स के साथ चीटिंग नहीं होने दी जाएगी। यह भी भरोसा दिलाया कि बाद के दिनों में ऐसा कोई मामला सामने आया, तो देाषी कंपनियों के अगेंस्ट हार्ड एक्शन लेंगे।

जनवरी में भी लगा था जॉब फेस्ट
प्रेस-कांफ्रेंस को पीयू के वीसी प्रो। यूके सिन्हा, प्रॉक्टर प्रो। कृतेश्वर प्रसाद, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। रासबिहारी सिंह, लेबर रिसोर्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर एसएस त्रिपाठी और सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अस्सिटेंट डायरेक्टर गौरव खुराना ने एड्रेस किया। पीयू में इस साल जनवरी में भी जॉब फेस्ट लगा था, जिसमें 200 से अधिक स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ था।

Who all can participate in this job fest
* Open to all passout graduates from 2011 & 2012
* Appearing students of 2013 batch can also participate
* Students of following streams would be a part of the fest : Graduates (BA, B.Com., B। Sc., BBA, BCA, B। Tech., B। Pharm), Post Graduates (MCA, MBA)

 

National News inextlive from India News Desk