BAREILLYसीबीएसई स्कूल में जॉब के नाम पर एक युवक से 25 लाख रुपए ठगों ने ठग लिए। वेतन का चेक क्लियर नहीं होने पर पीडि़त युवक ने जब स्कूल की मान्यता पता करने के लिए आरटीआई डाली तो ठगी का खुलासा हुआ। पीडि़ता के आईजी के पास शिकायत की। जिसके बाद उनके आदेश पर इज्जतनगर थाने में फ्राइडे को पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दजर्1 हुआ।

 

आईजी के आदेश पर शुरु हुई कार्रवाई

रामपुर मिलक के धनेली निवासी गौरव सिंह गंगवार ने बताया कि वह बेरोजगार था। इस दौरान उसकी मुलाकात जेवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर महलऊ के प्रबंधक विजय बहादुर सक्सेना निवासी शिवपुरी, मुकेश, आशीश सक्सेना, कमलेश जौहरी निवासी कुंवरपुर किला व प्रदीप कुमार निवासी राजेंद्र नगर प्रेमनगर से हुई। विजय बहादुर व मुकेश ने कहा कि उनकी अच्छी सेटिंग है। वह टीजीटी के पद पर केंद्र सरकार से संचालित सीबीएसई स्कूल में वेतनमान पर नौकरी लगवा देंगे। इस दौरान आरोपियों ने गौरव व उसके पिता की कई लोगों से मुलाकात कराई। कहा कि दस लाख लगेंगे। उसने उन्होंने दस लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। 18 अप्रैल 2017 को उन्हें एक स्कूल लेकर गए। जहां ज्वॉइनिंग कराने से पहले 15 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा कराई गई। एक महीने वेतन नहीं मिला। किसी तरह चेक मिला तो बैंक में लगाने पर पता चला कि खाते में रकम नहीं है। उन्हें फर्जीवाड़े की आशंका हुई तो विद्यालय की जानकारी के लिए उसने आरटीआई डाली। जिससे पता चला कि सीबीएसई बोर्ड में इस नाम से कोई स्कूल मान्यता नहीं है। जब गौरव ने शिक्षाधिकारियों से बात की तो उन्होंने भी फर्जीवाड़े की बात कही। फिलहाल आईजी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने पांचों आरोपितों के नाम धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।