सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी
एक्सपर्ट मानते हैं कि औसत वेतन बढ़ोतरी 15-20 फीसद तक हो सकती है. 2014 के दौरान विभिन्न सेक्टरों में 10-12 फीसद वृद्धि हुई. ई-कॉमर्स जैसे नए सेक्टरों में वेतनों में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. देश की आर्थिक विकास दर के 5.5 फीसद रहने के आसार हैं. बीते कुछ समय में यह लगातार पांच फीसद से नीचे बनी रही है. इससे विभिन्न सेक्टरों में रोजगार बढ़ने की उम्मीदें हैं. इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में विदेशी कंपनियां भी भारत में अपनी दुकानें जमाने की कोशिश में हैं, जिसके चलते नये-नये रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

IT और FMCG रहेंगी सबसे आगे
माईहाइरिंग क्लब डॉट कॉम के ताजा सर्वे के अनुसार, नौकरी ढूंढ़ने वालों के लिए वर्ष 2015 बेहतरीन साबित होने वाला है. विभिन्न सेक्टरों में 9.5 लाख से अधिक रोजगार तैयार होने की उम्मीद है. फिलहाल अब अगर सबसे ज्यादा वैकेंसी निकालने वाली कंपनियों पर नजर डालें, तो इनमें IT, ITES और FMCG के सबसे आगे रहने के आसार हैं. रोजगार आकलन से जुड़ी कंपनी एसपायरिंग माइंड्स के सीईओ एवं सह-संस्थापक हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभाओं के लिए मांग बनी रहेगी. कुशल कर्मचारियों की वेतनवृद्धि भी जोरदार होगी. हेग्रुप और एओन हेविट जैसी ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टेंट के अनुसार भारतीय कंपनियां 2015 में 10-18 परसेंट के बीच औसत वेतनवृद्धि कर सकती हैं. अब अगर आंकड़ों पर गौर करें तो इस मामले में यह वियतनाम के बाद दूसरी सबसे बढ़िया बढ़ोतरी होगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk