कोई चोट नहीं लगी
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सुरक्षा में सोमवार को उस समय एक बड़ी चूक हो गई, जब 28 साल का एक शख्स दौड़ कर कैमरन के पास आया और उनसे टकरा गया. पुलिस के मुताबिक लीड्स में कैमरन सिविक हॉल से बाहर निकले ही थे कि एक शख्स जॉगिंग करते हुये आया और उनसे टकरा गया. इस घटना के बाद कैमरन को तुरंत वहां से ले जाया गया. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी है.

युवक हुआ अरेस्ट

पुलिस के अनुसार पीएम कैमरन की सुरक्षा टीम के एक सदस्य ने दखल दिया और उस व्यक्ति को एकतरफा किया. इसके बाद कैमरन अपने वाहन में सवार होकर चले गये. घटना के बाद पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया था. हालांकि बाद में युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह व्यक्ति जॉगिंग करके पास में स्थित जिम में जा रहा था. वेस्ट योर्कशायर पुलिस ने बाद में ट्वीट किया कि पीएम को कोई खतरा नहीं था. पुलिस ने कहा, 'कुछ भी बुरा नहीं हुआ है, बस एक व्यक्ति गलत समय में गलत स्थान पर पहुंच गया.'

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk