क्या है जानकारी
बताते चलें कि शो का वीडियो यूट्यूब पर आते ही इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इतना ही नहीं शो को होस्ट करने वाले करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणबीर सिंह के खिलाफ लोगों ने जमकर आलोचनायें करनी शुरू कर दी थीं. बताया जा रहा है कि इन तीनों के अलावा शो में मौजूद और भी कई हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

लखनऊ में भी हुआ मामला दर्ज
सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि लखनऊ में भी आईपीसी की धारा 294 के तहत इन तीनों होस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ऐसी खबर भी सुनने को मिल रही थी कि तीनों को इस शो को लेकर 3-3 साल की सजा हो सकती है. अब फिलहाल इन तीनों में से करण जौहर की गिरफ्तारी को अगली सुनवाई तक के लिये टाल दिया गया है.

क्या कहना है करण का
शो को होस्ट करने वाले करण जौहर ने अपनी याचिका में यह भी दलील दी है कि एफआईआर में उनपर लगे सभी आरोप सरासर गलत हैं. यह पूरी तरह से उनके भाषण और अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लघंन है. आपको बता दें कि शो के होस्ट के साथ-साथ दर्शकदीर्घा में बैठी अभिनेत्री आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk