'परमाणु'  जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बनाने के बाद आप मसालेदार फिल्मों का रुख क्यों कर रहे हैं? 
-प्रोड्यूसर के नाते मैं अपनी पसंद के विषयों को चुनता हूं लेकिन अपने प्रोड्क्शन के बाहर की फिल्मों से मैं खुद को अलग नहीं कर सकता। मेरी नई फिल्मों में वही एंटरटेनमेंट होगा जो पब्लिक मेरी फिल्मों से उम्मीद करती है।

एंटरटेनमेंट के नाम पर वही मसाला फिल्में  जिनके लिए आपने कहा था कि आप इन फिल्मों से बोर हो चुके हैं?
-अगर कभी भी आप लगातार एक जैसी फिल्मों में काम करेंगे तो ये फीलिंग होगी। मैं आम दर्शकों का हीरो रहा हूं। उनकी पसंद को मैं अनदेखा नहीं कर सकता। 

मतलब, ये फिल्में आप फैंस के लिए कर रहे हैं..? 
'परमाणु' बनाने में काफी वक्त लग गया। काफी दिनों से फैंस मुझसे लगातार कह रहे थे कि मैं वे फिल्में भी करूं जैसी फिल्मों में वे मुझे पसंद करते रहे हैं। फैंस की बदौलत ही हमारा स्टारडम होता है। हमें उनकी पसंद का ख्याल रखना पड़ता है। 
मसाला फिल्मों की जानकारी भी दे दीजिए?

- इस साल 15 अगस्त पर  'सत्यमेव जयते'  रिलीज होने जा रही है जो एक्शन थ्रिलर है। मैंने पहली बार मनोज बाजपेयी के साथ काम किया है। अभी मैंने नई फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' शुरू की है, जिसमें मेरा रोल रॉ एजेंट का होगा। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 

तो क्या माना जाए कि 'परमाणु' जैसी गंभीर फिल्में अब नहीं करेंगे? 

-ये तो मैंने कभी नहीं कहा। मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी में वही फिल्में बनाता हूं जहां एंटरटेनमेंट के साथ देश और समाज के लिए कोई मैसेज भी हो चाहे 'मद्रास कैफे' हो या 'विकी डोनर' हो या 'परमाणु'। अगली फिल्म पर भी जल्द ही काम शुरू हो रहा है। 

कॉमेडी फिल्मों से आप दूर हो गए हैं?

-मैं दूर नहीं हुआ।  'हाउसफुल 2' में काम किया। 'गरम मसाला' में भी कॉमेडी की। मैं प्योर कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहता हूं, लेकिन ऐसा कोई सब्जेक्ट नहीं आ रहा है। 

निर्देशन में आपके आने की बात काफी समय से हो रही है। क्या निकट भविष्य में ऐसा करेंगे? 

-अरे नहीं। भविष्य की बात तो नहीं कह सकते, लेकिन हाल-फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। मैं प्रोड्यूसर बनकर खुश हूं। फिल्मों में काम करता रहूंगा, लेकिन डायरेक्शन के लिए नहीं सोचा। 

'परमाणु'  जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बनाने के बाद आप मसालेदार फिल्मों का रुख क्यों कर रहे हैं? 

-प्रोड्यूसर के नाते मैं अपनी पसंद के विषयों को चुनता हूं लेकिन अपने प्रोड्क्शन के बाहर की फिल्मों से मैं खुद को अलग नहीं कर सकता। मेरी नई फिल्मों में वही एंटरटेनमेंट होगा जो पब्लिक मेरी फिल्मों से उम्मीद करती है।

एंटरटेनमेंट के नाम पर वही मसाला फिल्में  जिनके लिए आपने कहा था कि आप इन फिल्मों से बोर हो चुके हैं?

-अगर कभी भी आप लगातार एक जैसी फिल्मों में काम करेंगे तो ये फीलिंग होगी। मैं आम दर्शकों का हीरो रहा हूं। उनकी पसंद को मैं अनदेखा नहीं कर सकता। 

पहली बार मनोज वाजपेयी के साथ नजर आएंगे जॉन,15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

मतलब, ये फिल्में आप फैंस के लिए कर रहे हैं..? 

'परमाणु' बनाने में काफी वक्त लग गया। काफी दिनों से फैंस मुझसे लगातार कह रहे थे कि मैं वे फिल्में भी करूं जैसी फिल्मों में वे मुझे पसंद करते रहे हैं। फैंस की बदौलत ही हमारा स्टारडम होता है। हमें उनकी पसंद का ख्याल रखना पड़ता है। 

मसाला फिल्मों की जानकारी भी दे दीजिए?

- इस साल 15 अगस्त पर  'सत्यमेव जयते'  रिलीज होने जा रही है जो एक्शन थ्रिलर है। मैंने पहली बार मनोज बाजपेयी के साथ काम किया है। अभी मैंने नई फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' शुरू की है, जिसमें मेरा रोल रॉ एजेंट का होगा। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 

तो क्या माना जाए कि 'परमाणु' जैसी गंभीर फिल्में अब नहीं करेंगे? 

-ये तो मैंने कभी नहीं कहा। मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी में वही फिल्में बनाता हूं जहां एंटरटेनमेंट के साथ देश और समाज के लिए कोई मैसेज भी हो चाहे 'मद्रास कैफे' हो या 'विकी डोनर' हो या 'परमाणु'। अगली फिल्म पर भी जल्द ही काम शुरू हो रहा है। 

पहली बार मनोज वाजपेयी के साथ नजर आएंगे जॉन,15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

कॉमेडी फिल्मों से आप दूर हो गए हैं?

-मैं दूर नहीं हुआ। 'हाउसफुल 2' में काम किया। 'गरम मसाला' में भी कॉमेडी की। मैं प्योर कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहता हूं, लेकिन ऐसा कोई सब्जेक्ट नहीं आ रहा है। 

निर्देशन में आपके आने की बात काफी समय से हो रही है। क्या निकट भविष्य में ऐसा करेंगे? 

-अरे नहीं। भविष्य की बात तो नहीं कह सकते, लेकिन हाल-फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। मैं प्रोड्यूसर बनकर खुश हूं। फिल्मों में काम करता रहूंगा, लेकिन डायरेक्शन के लिए नहीं सोचा। 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk