इससे निपटना होगा

इराक में कई दिनों चल रहे संकंट के चलते अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस पर अपनी चिंता जताई है. कैरी ने कहा है कि इराक में हालातों पर अगर जल्द काबू ना पाया गया तो स्थिती और बुरी हो सकती है. कैरी ने कहा कि इन हालातों के चलते इराक के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका उसे पूरा सहयोग देगा. केरी ने राष्ट्रपति नूरी अल मलिकी और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बगदाद में मुलाकात की. मुलाकात के बाद कैरी ने कहा कि इराक जबरदस्त खतरे का सामना कर रहा है और देश के नेताओं को इससे निपटना होगा.

एकजुट करने का प्रयास

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि इराकी सुरक्षा बलों को अमेरिका की तरफ से मिलने वाला सहयोग काफी मजबूत और शक्तिशाली होगा. लेकिन इराक में दोबारा शांति कायम करने के लिए अगर इराक के नेता देश को एकजुट करने का प्रयास करते हैं तो ये ज्यादा प्रभावशाली होगा. इससे इराकी सुरक्षा बलों को इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लीवेंट आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा मदद मिलेगी.

International News inextlive from World News Desk