4 इंच का था गुच्छा

डलास में हेरीटेज ऑक्शन के पास जॉन लेनन के चार इंच का बालों का गुच्छा था, जिसको 1967 में एक हेयर ड्रेसर ने फिल्म 'हाउ आई विन द वॉर' में उनके भूमिका निभाने से पहले काटा था। इसके लिए सबसे ज्यादा बोली ब्रिटेन के पॉलर फ्रेजर ने लगाई थी। पॉल को स्मृति चिन्ह एकत्र करने का काफी शौक है। उन्होंने इस गुच्छे को 24 लाख रुपये की कीमत देकर हासिल किया है।

24 लाख रुपये में बिके जॉन लेनन के बाल

रॉल्स रॉयस की भी हुई नीलामी

24 लाख में बालों का गुच्छा खरीदना काफी बेतुका लगता है। लेकिन अगर ये जॉन लेनन के स्मृति चिन्ह के रूप में हो तो ये रकम कोई भी बड़ी रकम नहीं है। ऐसे ही सन् 1965 में उनकी रॉलस रॉयस फैंटम फाइव कार 22 लाख 30 हजार डॉलर में बिकी थी।

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk