नवम्बर से फरवरी तक चलती हैं classes
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए रेमेडियल क्लासेज का संचालन नवंबर से फरवरी मंथ किया जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने के तरीके से लेकर उनके प्रॉब्लम आदि को भी आसानी सॉल्व करने का तरीका बताया जाता है। जिससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ऐसे एग्जाम को क्वालीफाई कर सकें।

Special teachers लेते हैं class

रेमेडियल क्लासेज के लिए कालेज के प्रोफेसर्स के साथ ही बाहर से भी टीचर्स को बुलाया जाता है। करेंट टॉपिक व एग्जाम से जुड़ी बारीकियों को सरल ढंग से स्टूडेंट्स को बताते है। इसका असर भी पिछले कई सालों में ऐसे एग्जाम में दिखाई दे रहा है। कई स्टूडेंट्स ने इन एग्जाम को क्वालीफाई भी किया है। कालेज के प्रिंसिपल डॉ। एम मैसी के मुताबिक क्लासेज के लिए लगातार स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कालेज भी स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को लाभ मिल सके।