1 . बन जाइए एथिकल हैकर

इस बात से तो आप भी इत्तेफाक रखते होंगे कि धीरे-धीरे लोग पूरी तरह से कम्प्यूटर के आदी बनते जा रहे हैं। ऐसे में आप अगर कम्प्यूटर लैंग्वेज के उस्ताद हैं तो आप भी बन सकते हैं किसी भी बड़ी कंपनी के इज्जतदार हैकर। दरअसल कई सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सेफ रखने और हैकिंग से बचाने के लिए खुद के प्रोफेशनल हैकर्स रखती हैं। उनका मानना है कि ये हैकर्स ही बाहर के प्रोफेशनल हैकर्स के दांवपेच को काट सकते हैं और उनसे कंपनी को बचा सकते हैं। ऐसे में आप भी इन बड़ी कंपनियों में बतौर हैकर खुद को ट्राई कर सकते हैं। आप ये भी जानकर चौंक जाएंगे कि ये कंपनियां अपने हैकर्स को लाखों में सैलरी देती हैं।

शौक बड़ी चीज है! इज्‍जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए,ऐसे हैं ये छह जॉब

2 . बन सकते हैं वाइन टेस्टर

आपको बता दें कि बड़े-बड़े रेस्तरां, होटल और कैफे में प्रोफेशनल वाइन टेस्टर रखे जाते हैं। ये वाइन टेस्टर इन होटलों का मेन्यू तैयार करने में मदद करते है। इसके साथ ही इस रेयर पोस्ट के लिए सैलरी भी अच्छी-खासी रखी जाती है।

शौक बड़ी चीज है! इज्‍जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए,ऐसे हैं ये छह जॉब

पढ़ें इसे भी : IIT-Roorkee students का डांस जो देखते ही देखते हो गया वायरल

3 . चाय पीने की भी मिलेगी अच्छी सैलरी

ये सुनकर आप जरूर हैरत में पड़ गए होंगे। सोच रहे होंगे कि भला चाय पीने के पैसे कौन देता है। यहां बता दें कि आपको अगर चाय पीने का शौक है और इसके फ्लेवर्स के बारे में आप बहुत कुछ जानते हैं तो बड़े-बड़े होटलों में आपको टी टेस्टिंग की जॉब मिल सकती है। आपको दूसरी हैरत में डालने वाली बात बताएं कि इंडिया में कई इंस्टीट्यूट टी टेस्टिंग का कोर्स भी कराते हैं। यहां से आपको इस कोर्स में डिग्री और डिप्लोमा भी मिलता है।  

शौक बड़ी चीज है! इज्‍जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए,ऐसे हैं ये छह जॉब

पढ़ें इसे भी : हवाई जहाज में उड़ें भले ही नहीं लेकिन लुधियाना में खाना खा सकते हैं

4 . जानवरों के लुक्स पर कुछ सोचिए

कई लोगों को पालतू जानवर पालने का बहुत शौक होता है। ऐसे लोग अपने पेट्स को बेहद सजा-संवार कर रखते हैं। इससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि ये लोग अपने पेट्स को डिफ्रेंट दिखाने के लिए प्रोफेशनल्स हायर करते हैं। ये प्रोफेशनल्स इन पालतू जानवरों के लुक्स पर काम करते हैं। ये प्रोफेशनल्स बहुत रेयर पाए जाते हैं, इसलिए इनके चार्ज भी अच्छे खासे होते हैं।

शौक बड़ी चीज है! इज्‍जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए,ऐसे हैं ये छह जॉब

पढ़ें इसे भी : सुनिए दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाता वंदेमातरम का नया वर्जन

5 . कर सकते हैं वेडिंग फोटोग्राफी भी

वो दौर बहुत पीछे छूट गया जब घर की शादी में लोग गली के फोटोग्राफर को ढूंढते थे। अब शादी-ब्याह को यादगार बनाने के लिए लोग बेहतरीन से बेहतरीन प्रोफेशनल फोटाग्राफर्स हायर करते हैं। इनके पास आपकी तस्वीरों को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए छतरी से लेकर द्रोण तक की सुविधा होती है। ऐसे प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनकर आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

शौक बड़ी चीज है! इज्‍जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए,ऐसे हैं ये छह जॉब

6 . बन जाइए इमेज कंसल्टेंट

प्रोफेशनल लाइफ में अपनी इमेज को मजबूत करने के लिए लोगों को इन दिनों इमेज कंसल्टेंट की बहुत जरूरत पड़ती है। इसके लिए भी लोग प्रोफेशनल्स की तलाश करते हैं। ऐसे में आप इसको अपने कॅरियर का हिस्सा बना सकते हैं और कर सकते हैं बड़ी कमाई के साथ बड़ा धमाका।

शौक बड़ी चीज है! इज्‍जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए,ऐसे हैं ये छह जॉब

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk