पटना पुलिस के लिए अब पब्लिक काम करेगी। इसके लिए 820 लोगों का सेलेक्शन हुआ है। फिलहाल 82 क्विक मोबाइल के जवान अलग-अलग एरियाज में काम कर रहे हैं। हर इलाके से दस लोगों का सेलेक्शन किया गया है। एसएसपी आलोक कुमार ने सेलेक्टेड लोगों के साथ पुलिस लाइन में मीटिंग की। उन्हें पुलिस के साथ को-ऑर्डिनेशन बनाकर काम करना होगा।

दिए जाएंगे आई कार्ड
यूथ क्लब के लोगों को पटना पुलिस की ओर से आई कार्ड दिए जाएंगे। इन लोगों से आफिसर्स भी प्रॉयोरिटी के आधार पर मिलेंगे। अगर यह किसी मामले को लेकर आएंगे तो खासतौर से देखा जाएगा। इन लोगों की यह भी जिम्मेदारी होगी कि अपनी गरिमा बनाए रखें।

समय पर दें सही जानकारी
इसके अलावा यूथ क्लब के मेंबर्स का यह भी दायित्व रहेगा कि पुलिस को सही समय पर सही जानकारी दें। गौरतलब है कि यूथ क्लब के लिए हर इलाके से 30-40 लोगों के नाम आए थे। दरअसल इस क्लब से अधिक से अधिक लोग जुटना चाहते थे। लेकिन, पुलिस ने फिलहाल एक क्षेत्र से दस लोगों को ही चुनना मुनासिब समझा।

पुलिस-पब्लिक के बीच सेतु
अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण के लिए ये काम करेंगे। इतना ही नहीं, बिजली-पानी या अन्य कोई घटना को लेकर रोड जाम होता है, तो इसके लिए भी वे पुलिस-पब्लिक के बीच सेतु का काम करेंगे। थाना लेवल पर थानाध्यक्ष ऐसे मामलों में पहले यूथ क्लब के मेंबर्स के साथ डिस्कशन करेंगे.