- आसमान में चक्कर लगाने के बाद वापस रनवे पर उतरे फाइटर विमान

DEHRADUN: जौलीग्रांट एयरपोर्ट एनटीआरओ परिसर में खड़े सुखोई फाईटर विमानों ने दो दिन बाद सोमवार को फिर उड़ान भरी। आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद यह दोनों फाइटर विमान वापस रनवे पर उतर गये। सुखोई विमानों की हवाई उड़ानों को देखने के लिए लोग आसमान में नजरें गड़ाए रहे।

सेना के लड़ाकू विमानों ने किया रिहर्सल

दो दिन पूर्व सुखोई विमानों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैं¨डग की थी। सोमवार को एक बार फिर इन दोनों विमानों ने आसमान में अपनी हवाई उडानें भरकर अभ्यास किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे दोनों लड़ाकू विमानों ने हवा में उड़ानें भरी। उन्होंने बताया कि इन हवाई उड़ानों का चीनी और बांग्लादेश की सीमा के तनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इन फाइटर विमानों की यह एक रूटीन व सामान्य अभ्यास उड़ानें हैं। उन्होंने बताया कि सेना के इन फाईटर लड़ाकू विमानों का यह एक रिहर्सल का हिस्सा भी था। उन्होंने बताया कि भविष्य में सेना के लड़ाकू विमान भी इस एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। इसके लिए यह प्रशिक्षण जरूरी भी था। सेना के इन फाइटर विमानों की उड़ानों व लैं¨डग से भविष्य में आपातकालीन किसी भी स्थिति व चुनौती को देखते हुए सेना के फाइटर विमान भी अब यहां पर उतर सकते हैं। उसको देखते हुए यह ट्रायल सफल रहा है।