पहली बार धर्मगुरुओं का आमंत्रण

10 अप्रैल को र‍िलीज होने वाली फ‍िल्‍म धर्म संकट में की अंग्रेजी फिल्म द इन्फिडेल का हिंदी वर्जन है. न‍िर्देशक फवाद खान की इस फि‍ल्‍म में धर्म और उसकी खोज को काफी गंभीरता उठाया गया है.सूत्रों की मानें तो इस फ‍िल्‍म की कहानी को लेकर सेंसर बोर्ड भी काफी सकते में रहा. बोर्ड ने फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिए होने वाली स्क्रीनिंग के दौरान पहली बार हिंदू व मुस्लिम धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया था. ज‍िसमें इन दोनों ही समुदाय धर्मगुरूओं की सलाह पर इसकी कहानी में एड‍िट‍िंग की गयी, ताक‍ि फ‍िल्‍म के र‍िलीज होने के बाद कोई व‍िवाद न उत्‍पन्‍न्‍ा होने पाये.

टोपी को लेकर शुरू में हुआ व‍िवाद

फ‍िल्‍म धर्म संकट में न‍िर्देशक फवाद खान की लाख कोश‍िशों के बाद भरी सकंट में फंसी रही. इस फ‍िल्‍म के पोस्‍टर को देखकर कुछ लोग व‍िरोध में उतर आये थे. हालांक‍ि बाद में पोस्‍टर को बदल द‍िया गया. फ‍िल्‍मे के एक पोस्‍टर में अन्‍नू कपूर की टोपी को लेकर व‍िरोध हुआ. कहा जा रहा था इस फ‍िल्‍म में अभ‍िनेता अन्नू कपूर की टोपी मुस्लिम कम्युनिटी की टोपी से मिलती जुलती है. वहीं इस फ‍िल्‍म को लेकर न‍िर्देशक फवाद खान का कहना है क‍ि फ‍िल्‍म में सभी धर्मों की भावनाओं का ख्‍याल रखा गया है. फ‍िल्‍म क‍िसी भी धर्म को आहत नहीं करेगी. उनका कहना है क‍ि यह फ‍िल्‍म समाज में होने वाले धर्म संबंधी मतभेदों की खाईं को भरने का काम करेगी.

View on YouTube धार्मिक पहचान को लेकर परेशान

इस फ‍िल्‍म की कहानी बड़ी ही रोचक है. इसमें आज के समय में समाज के अंदर धर्म को लेकर हो रही रस्‍सा कसी को उभारा गया है. फिल्म की कहानी हिंदू आदमी धर्मपाल (परेश) के इर्दगिर्द घूमती है. उसे एक दिन पता चलता है कि वह मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ. जिसे बाद में हिंदू परिवार ने गोद ले लिया. सच सामने आने के बाद वह अपनी धार्मिक पहचान को लेकर परेशान रहता है. वह सोचता है क‍ि वह आख‍िर क‍िस धर्म को माने और क‍िस धर्म को नहीं. एक धर्म में वह पैदा हुआ और एक दूसरे धर्म में उसकी पर‍वर‍िश हुयी. ज‍िसके बाद वह अपने प‍िता की तलाश में न‍िकल पड़ता है. इस फिल्‍म में अभि‍नेता नसीरूद्दीन शाह एक आध्‍यात्मिक संगठन के गुरू के किरदार में हैं.

तीन अलग-अलग लुक्स में परेश

फ‍िल्‍म धर्म संकट में एक बार फ‍िर परेश रावल के शानदार अभ‍िनय को देखने का मौका म‍िलेगा. इस फिल्म में वह कुछ गंभीर सवालों पर अपनी कॉमेडी के साथ तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे. इतना ही नहीं फ‍िल्‍म के कुछ दृश्‍य ऐसे हैं जहां पर परेश कभी फादर, कभी मौलवी तो कभी पंडित लुक में हैं. इसके साथ ही फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ अन्नू कपूर का अभ‍िननय भी काफी अच्‍छा है. वहीं अपनी इस फ‍िल्‍म को लेकर परेश रावल भी काफी एक्‍साइटेड हैं. उनका कहना है कि‍ दर्शक उनकों ए‍क ही फ‍िल्‍म में कई रोल्‍स में काफी पसंद करेंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk