- गणतंत्र दिवस पर प्रशासनिक, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थानों में झंडारोहण, हुए सांस्कृतिक कार्यकम

ALLAHABAD: गणतंत्र दिवस की 67वीं वर्षगांठ पर पूरा शहर देशप्रेम की भावना से झूम उठा। लोगों ने उत्साह और उमंग के बीच राष्ट्रीय पर्व को सेलिब्रेट किया। संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कमिश्नरी में मंडलायुक्त राजन शुक्ला ने, कलेक्ट्रेट में डीएम संजय कुमार व विकास भवन में सीडीओ अटल कुमार राय ने झंडा रोहण किया। डीएम ने 43 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उधर एनसीआर के सूबेदारगंज स्थित प्रधान कार्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ। महाप्रबंधक अरुण सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।

तिरंगे को दी सलामी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कन्वोकेशन ग्राउण्ड में कुलपति प्रो। आरएल हांगलु ने झंडारोहण किया। स्कूलों में भी ध्वाजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, ग‌र्ल्स हाई स्कूल एंड कालेज, श्री नारायणी आश्रम बालिका इंटर कालेज, श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, वाईएमसीए सेनेट्ररी स्कूल एंड कालेज, डॉ। सबिता अग्रवाल महिला महाविद्यालय, सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय में ध्वजारोहण हुआ। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कालेज, केपी ट्रेनिंग कालेज, एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम स्कूल, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, ऋषिकुलम्, सेंट मेरीज कान्वेंट इंटर कालेज, सेंट एन्थोनी इंटर कालेज, सैम हिग्गिनबॉटम इंस्टीट्यूटऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

संतों ने भी मनाया गणतंत्र दिवस

माघ मेले में साधु संतों के शिविरों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। साकेतधाम आश्रम, चरखी दादरी आश्रम, क्रियायोग संस्थान शिविर, बाघम्बरी मठ समेत अन्य साधु संतों के शिविर व आश्रम में ध्वाजा रोहण किया गया। लायंस क्लब इलाहाबाद भारद्वाज की ओर से गणतंत्र दिवस पर गरीब लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। प्रयागराज सेवा समिति, वारसी समिति उत्तर प्रदेश, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, पूर्वीय कल्याणी कल्याण समिति, श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी समेत अन्य संस्थाओं की ओर से भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

----

बाक्स-

आर्ट प्रतियोगिता में दिखाया हुनर--विज्ञापन न्यूज

गणतंत्र दिवस के अवसर पर होटल कान्हा श्याम की ओर से बच्चों के लिए आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। प्रतियेागिता की शुरुआत सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने ध्वजारोहण कर किया। प्रतियोगिता के समापन के बाद होटल के महाप्रबंधक राजीव शाण्डिल्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

----

गणतंत्र दिवस पर मेधावियों का सम्मान

क्लाइमेक्स एकेडमी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट तौकीर अहमद और शायर शकील इलाहाबादी ने की। इस अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर इंजीनियर मारूफ, टीचर एमएम खान, डीडी तिवारी, डॉ। अवध, अनूप, डॉ। अमरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।