-हाईकोर्ट के आदेश पर कराया गया दून में एडमिट

-जांच के बाद बारह नंबर वार्ड किया गया शिफ्ट

DEHRADUN : जॉब दिलाने के नाम पर यौन शोषण में फंसे अपर सचिव (सस्पेंड) जेपी जोशी को एक बार फिर से दून हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। उन्हें बैक पेन के साथ अन्य फिजिकल प्रॉब्लम थी। संडे दोपहर हॉस्पिटल पहुंचे जोशी का इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर एमए बट्ट ने जांच की, जिसके बाद आरोपी को वार्ड नंबर बारह में एडमिट कराया गया।

बैक पेन की है प्रॉब्लम

जेपी जोशी पहले भी दून हॉस्पिटल में एडमिट रह चुके हैं। एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण करने के आरोपी जोशी सुद्धोवाला स्थित जेल में थे। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में इलाज के लिए गुहार लगाई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जोशी को एक सप्ताह तक दून हॉस्पिटल में इलाज कराने की आदेश दिया। संडे को उन्हें जेल कर्मी अपने साथ लेकर दून हॉस्पिटल पहुंचे। इस बीच जानकारी होने पर जोशी के करीबी भी वहां पहुंच गए। उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।