अमृतसर में जन्मे राजीव भाटिया, अक्षय कुमार तो मुंबई आ कर बने उससे पहले वो दिल्ली की गलियों में मस्ती करने वाले आम लड़के थे. उनके फादर हरि ओम भाटिया एक आर्मी पर्सन थे और मदर अरुणा भाटिया एक हाउस वाइफ. दिल्ली के डॉन बास्को स्कूल में अक्षय की स्कूलिंग हुई और उसके बाद उन्होंने गुरू नानक खालसा कॉलेज मुंबई में एडमीशन लिया. इसके बाद ताइकांडों में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद वो बैंकाक चले गए जहां उन्होंने मार्शल आर्ट में फरदर एजुकेशन ली. अपनी स्टडीज के खर्चे पूरे करने के लिए उन्होंने बैकाक और सिंगापुर के रेस्ट्राज में शेफ और वेटर का जॉब किया.

स्टडीज कंप्लीट करने के बाद अक्षय वापस मुबई आ गए और यहां पर उन्होंने स्टूडेंटस को मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग देनी स्टार्ट कर दी. अक्षय के एक स्टूडेंट ने ही उन्हें ना सिर्फ मॉडलिंग करने का सजेशन दिया बल्कि फर्स्ट मॉडलिंग एसाइन्मेंट भी दिलवाया. फर्स्ट टाइम लगभग दो घण्टे तक कैमरा के सामने पोज करने के बाद अक्षय को करीब 5000 रूपीज का पेमेंट मिला जो उनके जॉब की मंथली सेलरी 4000 से ज्यादा था. यही सबसे बड़ा रीजन था जिसने अक्षय को मॉडल बनने के लिए मोटिवेट किया और वो इस फील्ड में आगे बढ़ने लगे.

Happy Birth Day Akshay

एक बार अपने एक एड शूट के लिए बेंगलोर जा रहे अक्षय की फ्लाइट मिस हो गयी और वो टाइम का यूज करने के लिए अपने फेवरेट काम में लग गए. ये काम था डोर टू डोर प्रोडेक्शन हाउस जाना और अपना पोर्टफोलियो दिखाना. ये अक्षय का लकी डे था उन्हें डायरेक्ट प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म 'दीदार' में अपना फर्स्ट लीड रोल ऑफर हुआ. हालाकि अक्षय की डेब्यु फिल्म 1991 में रिलीज हुई 'सौंगध' बनी, इसके बाद 1992 में उनकी पहली खिलाड़ी टाइटिल वाली फिल्म रिलीज हुई. अक्षय की फर्स्ट सुपर हिट साउथ में रिलीज हुई कन्नड फिल्म 'विष्णु विजय' थी.

Happy Birth Day Akshay

अक्षय कुमार पहले ऐसे एक्टर बने जिन्होंने खान सुपर स्टार्स की मोनोपली को ब्रेक किया और एक्शन फिल्मों से शुरूआत करने के बाद डिफरेंट जोनर में काम करके सक्सेज हासिल की. उन्होंने खुद को कभी इमेज में नहीं बंधने दिया. खिलाड़ी का टैग मिलने के बावजूद उन्होंने अगर 'वक्त' और 'पटियाला हाउस' जैसी ड्रामा फिल्में कीं तो 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया' जैसी शानदार कॉमेडी हिटस भी दीं. कैटरीना कैफ के साथ उन्होंने 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम' और 'सिंह इज किंग' जैसी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं.

Happy Birth Day Akshay

अक्षय कुमार ने हरि ओम इंटरटेनमेंट के नाम से एक प्रोडेक्शन हाउस भी स्टेब्लिश किया है जिसके बैनर में उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि इंग्लिश में भी फिल्म प्रोड्यूस की हैं. अगर हिंदी में उनको 'ओह माई गॉड' जैसी क्रिटिकली और कामर्शियली हिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है तो उनकी फिल्म 'ब्रेकअवे' कनाडा में हाईएस्ट ग्रासिंग इंग्लिश मूवी प्रूव हुई जिसे हिंदी में 'स्पीडी सिंह' के नाम से रिलीज किया गया.

2008 में अक्षय कुमार ने अपना टीवी डेब्यु किया और वो 'खतरों के खिलाड़ी' रियल्टी स्टंट शो के होस्ट बने. जिसे उन्होंने 2009 में सेकेंड सीजन तक कांटीन्यू किया. इसके बाद उन्होंने कुकिंग शो 'मास्टर शेफ ऑफ इंडिया' के फर्स्ट सीजन में भी एज मेन जज पार्टिसिपेट किया. उन्होंने हॉलिवुड की हिट सीरीज 'ट्रांसफारमर' की फिल्म 'ट्रांसफारमर: डार्क ऑफ द मून' में एक्टर पीटर कलन के करेक्टर आप्टीमस प्राइम के लिए हिंदी वर्जन में अपनी वॉइस देकर डबिंग की, अक्षय ने ऐसा अपने बेटे आरव की खुशी के लिए किया.

Happy Birth Day Akshay

अक्षय ने 2001 में अपने टाइम के सुपर स्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी बॉलिवुड एक्ट्रेस टिविंकल खन्ना के साथ शादी की. हालाकि राजेश खन्ना पहले इस मैरिज के लिए रेडी नहीं थे पर बाद में उन्होंने अपनी बेटी की खुशी के लिए अक्षय को अपना दामाद एक्सेप्ट कर लिया. बाद में अपने फादर इन लॉ के लास्ट डेज में अक्षय ने उनकी बहुत हेल्प की. इस कपल दो बच्चे हैं बड़ा बेटा आरव और छोटी बेटी नितारा.

अक्षय ने करीब 125 फिल्मों में काम किया है और उनको कई बार फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया, दो बार उन्हें ये अवॉर्ड मिला. 2004 में अक्षय कुमार को उनके अचीवमेंटस के लिए राजीव गांधी अवॉर्ड दिया गया. 2011 में उनको पदम श्री अवॉर्ड से ऑनर किया गया. फिल्मों में उनके शानदार अचीवमेंट के लिए उन्हें दी एशियन अवॉर्ड दिया गया. कनाडा की युनिवर्सिटी ऑफ विंडसर ने उन्हें लॉ की ऑनरेरी डाक्रेट प्रदान की है. पीप्पुल्स इंडिया मैग्जीन उन्हें सेक्सीएस्ट मैन एलाइव डिक्लेयर कर चुकी है. कनैडियन टूरिज्म ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसेडर भी डिक्लेयर किया था.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk