-ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच चलेगी मेट्रो

-पहले चरण में आठ स्टेशन के बीच 8.5 किमी। के बीच दौड़ेगी मेट्रो

LUCKNOW : आपके सफर को सुहाना करने के लिए लखनऊ मेट्रो तैयार है। अगले महीने की 21 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। पहले चरण में लगभग 2 हजार करोड़ की लागत से बनी मेट्रो के 8 स्टेशन आपको नवाबों की नगरी का अहसास कराएंगे।

पहले चरण में अगले माह से मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच साढ़े आठ किमी। की दूरी के बीच चलेगी। एलएमआरसी ने इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले चरण में चार ट्रेन चलेंगे जिनमें लगभग 1200 लोग सफर कर सकेंगे। मेट्रो में इंट्री स्मार्ट कार्ड और टोकन से होगी। लखनवाइट्स स्मार्ट कार्ड को ऑनलाइन भी रिचार्ज करा सकेंगे और यह लगभग 200 रुपए का होगा। मेट्रो का किराया न्यूनतम 10 रुपए निर्धारित किया गया है। एलएमआरसी ने इसके लिए पर्याप्त संख्या में स्टॉफ की तैनाती कर ली है। टोकन और स्मार्ट कार्य की जिम्मेदारी एक निजी बैंक को दी गई है।