-आज विधानसभा में सरकार को घेरेगा विपक्ष

-सोमवार को है मुख्यमंत्री रघुवर दास का प्रश्नकाल

RANCHI (28 Feb): झारखंड सर्विस पब्लिक कमीशन (जेपीएससी) मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए झारखंड की सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर सोमवार को विधानसभा में सरकार को घरेंगी। इस मुद्दे पर पिछले कई दिनों सदन में सरकार विपक्ष के निशाने पर है। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत और जेवीएम विधायक दल के नेता प्रदीप यादव इस मुद्दे पर सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ऐसे में विधानसभा के चालू बजट सत्र में हंगामा जोरदार होगा। बजट सत्र के दौरान होने वाली ख्फ् बैठकों में से सोमवार को विधानसभा में क्0वीं बैठक होनी है। इस दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास का प्रश्नकाल है, लेकिन हालात को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि सोमवार को प्रश्नकाल चलेगा। उधर, विपक्षी सदस्यों से घोषणा कर रखी है कि जबतक सरकार भ्वीं जेपीएससी को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तबतक वे सदन नहीं चलने देंगे। ऐसे में सदन की कार्यवाही कैसे चले इसको लेकर सत्तापक्ष चिंतित है। क्योंकि जेपीएससी के मुद्दे पर सिर्फ विपक्षी सदस्य ही नहीं बल्कि सत्तारुढ़ बीजेपी के भी कुछ सदस्य विपक्ष के सुर में सुर मिला रहे हैं।

जवाब से संतुष्ट नहीं

सदन में वह सरकार के जवाब में संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में एक तरफ जहां स्पीकर दिनेश उरांव के सामने यह संकट है कि सदन के जो बची हुई कार्यवाही के दिन हैं उसमें सदन में कामकाज हो और सदन बाधित न हो। वहीं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय के सामने सदन के बचे हुए दिनों में कामकाज अच्छे से हो इसके लेकर विपक्षी सदस्यों को मनाने का चैलेंज है। विधानसभा का बजट सत्र हर साल सबसे महत्वपूर्ण होता है और यह बजट सत्र ही सबसे ज्यादा अधिक दिनों तक चलता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा विधायी काम होते हैं। इस बार का बजट सेशन क्भ् फरवरी से शुरू हुआ था जो क्8 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में अभी तक अनुपूरक बजट पास होने के साथ ही बजट सामान्य चर्चा हुई है। विधानसभा में चर्चा के बाद ग्रामीण विकास विभाग कृषि विभाग के अनुदान मांगें सदन में पास हो चुकी हैं। बजट पर अभी चर्चा होनी है।