1st और 2nd exam को नहीं गिना जाएगा
जेपीएससी द्वारा कंडक्ट कराए गए फस्र्ट और सेकेंड जेपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम में पाई गई तमाम गड़बडिय़ों के सामने आने और इसकी जांच सीबीआई द्वारा किए जाने को लेकर आयोग इन दोनों ही एग्जाम को केंडीडेट्स के लिमिटेड चांस से बाहर करने के मूड में है। जेपीएससी द्वारा जेनरल केटेगरी के केंडीडेट्स को चार, ओबीसी सात और एससी, एसटी को अनलिमिटेड चांस प्रोवाइड कराया गया है। फस्र्ट और सेकेंड सिविल सर्विसेज एग्जाम को चांस से हटाने के बाद जेनरल और ओबीसी केटेगरी के स्टूडेंट्स को दो और चांस मिलेंगे।

'पर्सनल डिपार्टमेंट से वेकेंसीज की डिटेल आ चुकी है। फस्र्ट और सेकेंड सिविल सर्विसेज एग्जाम को नहीं गिना जाएगा। इस मंथ के लास्ट तक फिफ्थ सिविल सर्विसेज एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है.'
-रतिकांत झा, एग्जामिनेशन कंट्रोलर जेपीएससी

For your information

-जेपीएससी अपनी स्थापना के 11 साल बाद भी 4 बार ही सिविल सर्विसेज एग्जाम कंडक्ट करवा पाया है।

-जेपीएससी फस्र्ट सिविल सर्विसेज एग्जाम 2003 में कंडक्ट करवाया गया। 64 पोस्ट के लिए यह एग्जाम हुआ था।

-सेकेंड सिविल सर्विसेज का एग्जाम 2005 में 172 पोस्ट के लिए हुआ।

-थर्ड एग्जाम 2008 में 242 पोस्ट के लिए कंडक्ट हुआ।

-जेपीएससी फोर्थ सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम 13 मार्च 2011 को कंडक्ट कराया गया। 2012 के लास्ट में इसका फाइनल रिजल्ट आया।

-जेपीएससी द्वारा कंडक्ट कराए गए फस्र्ट और सेकेंड सिविल सर्विसेज एग्जाम में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।

-फस्र्ट और सेकेंड सिविल सर्विसेज में हुई गड़बड़ी की वजह से ही जेपीएससी इनकी गिनती नहीं कर रहा और इसके बदले दो और चांस केंडीडेट्स को दिया जाने का डिसीजन लिया जाएगा।

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk