छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र, : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 177वीं जयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार को पूरे स्टील सिटी के वासियों ने जमशेद जी नसरवान जी टाटा को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर टाटा संस के द्वारा मुख्य रुप से जयंती समारोह टाटा स्टील के प्लांट कैंपस में धूमधाम से मनाई गई। सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुए समारोह में टाटा संस के चेयरमैन साइरस पी। मिस्त्री समेत टाटा समूह के शीर्ष अधिकारियों समेत अन्य ने जेएन टाटा की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में टाटा संस के निदेशक इशात हुसैन, टाटा स्टील के निदेशक जैक्स स्रावेन, गुप ईडी (फाइनांस एंड कारपोरेट) कौशिक चटर्जी, टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ। जेजे ईरानी, टाटा स्टील के एमडी (इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया) टीवी नरेंद्रन, ग्रुप हेड मधु कन्नन, ग्रुप चीफ डॉ। गोपीचंद कटरागड्डा, ग्रुप एक्जीक्यूटिव एस। पद्मनाभन, टाटा स्टील के प्रेसीडेंट आनंद सेन, डेजी ईरानी, रुचि नरेंद्रन, श्रीमंती सेन, राजी पद्मनाभन आदि प्रमुख थीं।

हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा

टाटा स्टील के प्लांट कैंपस में जिस वक्त चेयरमैन साइरस पी। मिस्त्री समेत समूह के अन्य शीर्ष अधिकारी संस्थापक जेएन टाटा की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे, ठीक उसी समय हेलिकॉप्टर से फूलों की पंखुडि़यां बरसाई गई। पहली बार यह आयोजन टाटा स्टील के एविएशन डिपाटमेंट द्वारा किया गया था।

कंपनियों-विभागों ने निकाली झांकियां

कंपनी परिसर में सुबह साढ़े सात बजे से हुए समारोह में टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों व विभागों की ओर से खूबसूरत झांकियां निकाली गई। इसकी शुरुआत टीएमएच ने डॉ। जी। रामदास की अगुवाई में हुई, जबकि इसके बाद टीआरएफ, टीआरएल, टाटा पिगमेंट, टिनप्लेट, टाटा स्पंज, टाटा टेलीसर्विसेज, टाटा ब्लूस्कोप, टाटा प्रोजेक्ट्स, जेमिपोल, हिमालय स्टील, ग्रुप फाइनांस, आइएसडब्ल्यूपी, टीसीई, जेकैपल, टीएसपीडीएल, जुस्को, एचआरएम, इंजीनिय¨रग एंड प्रोजेक्ट्स डिवीजन, रॉ मैटेरियल डिवीजन, टाटा पावर, वोल्टास के अलावा टाटा स्टील थाइलैंड, मैक्स स्टील सिंगापुर व शियाम स्टील वियतनाम समेत करीब 45 झांकियां थीं। लगभग सभी झांकियों के आगे शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बैंड से समां बांधा।

शहरवासियों ने भी किया नमन

टाटा स्टील के संस्थापक को प्लांट कैंपस में शहरवासियों की ओर से टाटा स्टील के सिटीजन एडवाइजरी काउंसिल की ओर से दी गई, जिसमें एके श्रीवास्तव, आरएन शर्मा, आरपी त्यागी, वी। चंद्रशेखर, आरसी नंदराजोग, एडी बैजल, सुरेश सोंथालिया, एसएन ठाकुर आदि शामिल थे। वहीं बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में जिला पुलिस व टाटा स्टील के संयुक्त सुरक्षा दस्ता क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), रैपिड एक्शन फोर्स व झारखंड आ‌र्म्ड पुलिस के अलावा सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, भारत सेवाश्रम संघ, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला मंच, रामकृष्ण मिशन, गुजराती सनातन समाज समेत कई संस्थाओं-संगठनों की ओर से संस्थापक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्लांट कैंपस में जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में माउंट एवरेस्ट की प्रथम महिला विजेता बचेंद्री पाल, प्रेमलता अग्रवाल, तीरंदाज पूर्णिमा महतो व दीपिका कुमारी समेत टाटा स्टील से जुड़े कई एक्स इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल थे।

चीन ने बिगाड़ी स्टील सेक्टर की सूरत : साइरस (बॉक्स)

टाटा स्टील के लिए पिछला साल काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने इसका मजबूती के साथ सामना किया। इसी समय में हमने ओडिशा में कलिंगानगर प्लांट को चालू किया, तो कंपनी की क्षमता बढ़ाने में भी सक्रिय रहे। चीन से आयातित स्टील ने घरेलू स्टील सेक्टर के लिए परेशानियां पैदा कर रखी हैं। ये बातें टाटा संस के चेयरमैन साइरस पी। मिस्त्री ने गुरुवार को कहीं। टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए साइरस ने कहा कि अब स्थिति थोड़ी सामान्य हो रही है। केंद्र सरकार ने भी घरेलू स्टील सेक्टर को सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन हम एहतियात के साथ इसका लाभ उठाएंगे। इस बीच इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए हमने बेहतरी की ओर कदम बढ़ाया है।