छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : एक्सएलआरआई का 23वां एनुअल 'जेआरडी टाटा ओरेशन ऑन बिजनेस एथिक्स' का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। इस बार पेप्सिको इंडिया के चेयरमैन व सीईओ पी शिवकुमार बिजनेस में नैतिकता विषय पर लेक्चर के लिए एक्सएलआरआइ में मौजूद होंगे। लेक्चर एक्सएलआरआई स्थित टाटा ऑडिटोरियम में शाम छह बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर विशेष रूप से टाटा स्टील के एमडी और एक्सएलआरआइ बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर ई अब्राहम, एक्सएलआरआइ के डीन (एकेडमिक्स) डॉ। प्रणवेश रे सहित अन्य फेमस पर्सनेलिटीज मौजूद रहेंगे।

22 सालों से हो रहा आयोजन

एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर ई अब्राहम ने कहा कि व्यवसाय के क्षेत्र में नैतिकता का पालन करने की जरूरत को लेकर एक्सएलआरआइ हमेशा से सीरियस रहा है। वैल्यू बेस्ड एजुकेशन और ट्रेनिंग के बगैर किसी भी स्टूडेंट की शिक्षा पूरी नहीं होती। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले 22 साल से 'जेआरडी टाटा ओरेशन ऑन बिजनेस एथिक्स' का आयोजन किया जा रहा है।

डीएवी बिष्टुपुर में आज होगा 'एक्सटेसी-14' का आयोजन

बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल इवेंट 'एक्सटेसी-14' का आयोजन शनिवार को होगा। इसमें 10 स्कूलों की टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। इस एनुअल इवेंट में इस बार 18 इवेंट्स शामिल की गई हैं।

क्विज से लेकर रैंप वाक तक

'एक्सटेसी-14' में कई तरह के इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। इसमें कर्टन कॉल, रंगमंच, शाइनिंग स्ट्रिंग्स, फेस ऑफ (इंग्लिश), फंडामेंटल क्विज, मैथ्स क्विज, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, ऑन स्पाट पेंटिंग, फेस पेंटिंग, कोलाज, रंगोली, क्लिकोमेनिया, वेब डिजाइनिंग, साइंस टूल्स, फेस ऑफ (हिंदी), ताल से ताल, ट्रेजर हंट, रैंप वाक जैसे इवेंट शामिल है। इवेंट में रामकृष्ण मिशन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी, एआइडब्ल्यूसी, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, कारमेल जूनियर कॉलेज, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, एसडीएसएम स्कूल पार्टिसिपेट कर रहे हैं।