क्रिकेट का है जबर्दस्त क्रेज

जेएससीए प्रेसिडेंट और बीसीसीआई के मार्केटिंग बोर्ड के प्रेसिडेंट अमिताभ चौधरी ने बताया कि रांची को टेस्ट मैच की मेजबानी देने के मुद्दे पर बीसीसीआई के एजीएम में चर्चा हुई थी। बीसीसीआई वैसे सेंटर्स को मैच के आयोजन की जिम्मेवारी कम सौंपना चाहती है, जहां कम दर्शक पहुंचते हैैं। बिग सिटीज में टेस्ट मैचेज में स्टेडियम काफी हद तक खाली रहती हैैं, जो कॉमर्शियल एंगल से नुकसानदायक है, इसलिए अब छोटे शहरों में टेस्ट मैचेज के आयोजन पर विचार हो रहा है। अगर रांची को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलती है तो वह स्टेट के लिए गर्व की बात होगी।

देश का दूसरा स्टेडियम
रांची का जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम का देश का दूसरा स्टेडियम है, जिसे एक साल में दो वन डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली। इससे पहले मोहाली स्टेडियम में ही सिर्फ एक साल में दो ओडीआई हुए हैैं। जेएससीए स्टेडियम लास्ट ईयर बनकर तैयार हुआ है। यहां पहला ओडीआई मैच इस साल 19 जनवरी को हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैैंड पर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्टूबर को यहां मैच हुआ, जो बारिश के कारण बीच में ही कैंसिल हो गया।

आईपीएल, सीएलटी का रंग
ओडीआई के अलावे ट्वेंटी-20 क्रिकेट का जलवा भी जेएससीए स्टेडियम में दर्शक देख चुके हैैं। इस साल आईपीएल के दो मैच यहां खेले गए। अप्रैल-मई में हुए आईपीएल सीजन-6 के दो मैजेच की मेजबानी के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने रांची को चुना था। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में चैंपियंस लीग के पांच मैचेज भी जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। इस लीग में क्रिकेट खेलनेवाले कंट्रीज के ट्वेंटी-20 क्रिकेट की चैैंपियन रही क्लब ने पार्टिसिपेट किया था। इन मैचेज के दौरान स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यहां क्रिकेट की दीवानगी देखते ही बन रही थी। यही वजह है कि अब टेस्ट मैच के लिए भी रांची पर विचार किया जा रहा है।