लंबे इंतजार के बाद प्रेम विवाह किया था

जी हां बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत भट्टाचार्यपाड़ा निवासी गौतम दास का नदिया के तेहट्ट की युवती अहना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लंबे समय से एक दूसरे को जानने और समझने के बाद 2 मार्च, 2017 को ये दोनों दांपत्य बंधन में बंध गए थे। हालांकि शादी के कुछ दिन बाद ही इनका वर्षो का प्यार हिचकोले खाने लगा और देखते ही देखते इनका रिश्ता टूटने लगा।

पति का घर अक्टूबर में छोड़ दिया था

पारिवारिक कलह के चलते गौतम अहना को लेकर किराए के मकान में रहने लगे। हालांकि इसके बाद भी इनके रिश्ते में सुधार नहीं हुआ और अहना ने अक्टूबर में पति का घर छोड़ दिया। वह जिला कानूनी सहायता केंद्र में मदद मांगने पहुंच गई। यहां दोनों की सुलह कराने की कोशिश की गई लेकिन मामला नहीं बना। अहना ने गौतम के साथ ही ससुर और जेठ के खिलाफ जनवरी के पहले सप्ताह में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा दी थी।

शादी बचाने के ल‍िए होटल में रहकर पत‍ि-पत्‍नी दूर करेंगे श‍िकायतें,जज साहब उठाएंगे खर्च

तलाक के लिए अदालत पहुंच गई

इतना ही तलाक के लिए अदालत में भी गुहार लगा दी थी। ऐसे में जब पति ने बीरभूम जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई तो पत्नी ने अदालत में विरोध जताया। वहीं इस पूरे मामले को जानने के बाद कोर्ट ने इन दोनों को पेश होने का आदेश दिया। इस दौरान जज ने दोनों पक्षों को सुना और कहा कि दोनों को किराए के मकान में 7 दिन तक साथ में रहना होगा।

एक अच्छे होटल में 3 दिन साथ रहें

पति ने विरोध किया तो जज ने फिर जेल भेजने की चेतावनी दी। इस पर वह तैयार तो हुआ लेकिन आर्थिक तंगी की बात कही। ऐसे में जज ने उन्हें कहा कि वह सिउड़ी के किसी अच्छे होटल में 3 दिन साथ रहें और एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएं। एक दूसरे को समझने की कोशिश करें। जज ने कहा कि इसका खर्च वह खुद ही उठाएंगे। अब देखना यह है कि आखिर तीन दिन बाद ये दंपत्ति किस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं।

महज स्कूल में छुट्टी कराने के लिए इंटर की छात्रा ने क्लास फर्स्ट के छात्र को चाकू से गोदा

National News inextlive from India News Desk