- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क में जनसभा कर बीजेपी और मोदी पर दागे सियासी रॉकेट

-जनता से पूछा, पांच साल में कानपुर का कितना विकास हुआ, कितने उद्योग लगे, कितने लागों को मिला रोजगार

---------

21 मिनट- तक बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

11 बार- चौकीदार शब्द का प्रयोग किया और नारे लगवाए

10 बार- न्याय योजना का जिक्र किया

4 बार- कानपुर की बात की

--------

kanpur@inext.co.in

KANPUR: पार्टी प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने कानपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अंदाज में देश के 'चौकीदार' को घेरा. उन्होंने केंद्र सरकार पर देश के युवाओं, किसानों और व्यापारियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा, 56 इंच की छाती कहां चली गई. जनसभा में आए लोगों से पूछा कि पांच साल में कानपुर का कितना विकास हुआ? कितने लोगों को रोजगार मिला? 15-15 लाख खाते में आए? उन्होंने अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि सरकार सिर्फ चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. आम जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ. इसीलिए प्रधानमंत्री अब रैली में भी पांच साल के कामों की चर्चा भी नहीं करते हैं, सिर्फ राष्ट्रवाद का राग अलापते हैं.

हर गरीब के साथ होगा 'न्याय'

बुधवार को एक तरफ तरफ शहर का सियासी पारा हाई था तो वहीं मौसम का पारा भी 40 डिग्री पर था. भीषण गर्मी और धूप ने सभा में आए लोगों को परेशान किया. लोग भी रैली के दौरान छांव ढूंढते नजर आए. गर्मी का असर यह था कि 30 मिनट में ही जनसभा खत्म हो गई. इससे पहले राहुल गांधी अपनी न्याय योजना का जिक्र करना नहीं भूले. उन्होंने बताया कि वो गरीबों को कितना पैसा देंगे और यह पैसा कहां से आएगा. इसी वादे के साथ राहुल ने मंच पर मौजूद कानपुर से प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और अकबरपुर के प्रत्याशी राजाराम पाल को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजने की अपील की.

-----------------

बीजेपी और चौकीदार पर क्या बोले-

- पीएम मोदी रोजगार की बात नहीं करते, 15 लाख की बात नहीं करते, किसानों की कर्जमाफी की बात नहीं करते.

- नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स लागू किया, करोड़ों को बेरोजगार किया,हर 24 घंटे में 27 हजार लोग रोजगार खो रहे

- राफेल पर आंख नहीं मिला पाएं पीएम मोदी, 5 साल में शिक्षा और स्वास्थ्य को नष्ट किया, 15 चोरों काे पैसा दिया

न्याय योजना और कांग्रेस मेनीफेस्टो पर क्या बोले-

- देश की इकोनामी के इंजन का पेट्रोल बनेगी न्याय योजना,देश की 20 फीसदी गरीब आबादी को 5 साल में देंगे 3.60 लाख रुपए

- चिंदबरम जी ने मुझे बताया कि हर साल 72 हजार रुपए 5 करोड़ परिवारों को दे सकते हैं. हम यह पैसा अनिल अंबानी के खाते से देंगे

- लोगों के खातों में पैसा आएगा तो वह खरीददारी करेंगे. इससे फैक्ट्रीयां चलेगी, न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को चलाएगी

- किसानों के लिए अलग से बजट लाया जाएगा, शिक्षा पर जीडीपी का छह परसेंट करेंगे खर्च

---------------

कानपुर को लेकर ये बोले राहुल-

- कानपुर का युवा व्यापार शुरू करना चाहता है. अभी उसे अपना व्यापार शुरू करने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है.

- 2019 के बाद कानपुर में कोई बिजनेस शुरू करेगा तो उसे किसी विभाग से 3 साल किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी

- यूपी की पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया. हमारा प्यारा यूपी फंसा है. आगे नहीं जा रहा. पहला कदम दिल्ली में सरकार बनाना उसके बाद यूपी की विधानसभा में कांग्रेस की सरकार लानी है.

---------------------

मंच पर ये लोग रहे मौजूद-

राजीव शुक्ला, श्रीप्रकाश जासयवाल, राजाराम पाल, विधायक सोहेल अंसारी, भूधर नारायण मिश्र, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, कुलदीप सिंह, अजय कपूर,