तरह-तरह के जुगाड़

बनारस के रहने वाले राधे श्याम संगम स्नान के लिए शहर आ चुके थे। उन्होंने रात में अपने रिलेटिव के यहां शरण ली। थर्सडे मार्निंग राधे श्याम अपने रिलेटिव की बाइक लेकर निकल पड़े संगम स्नान के लिए। माघ मेला में एंट्री करने वाले सभी गेट पर पुलिस ने बैरियर लगाकर नो एंट्री कर दिया था। फोर व्हीलर की बात छोडि़ए बाइक भी मना थी। राधे श्याम ने बाइक की एंट्री के लिए जुगाड़ लगाई। बाइक लेकर पहुचते ही बोल पड़े जय हिन्द सर जय हिन्द सुनते ही सामने वाले समझ गए कि विभाग का मामला है। कहां से हो, सर बनारस यूनिट। फिर क्या था मिल गई इंट्री। आगे बढ़े फिर देखा कांस्टेबल लगे हैं तो स्टॉफ बता दिया और ड्यूटी का बहाना करके निकल पड़े।

सरकारी गाड़ी से कराया स्नान

प्रशासन ने भले ही स्नान के दौरान व्हीकल्स के माघ मेला एरिया में घुसने पर एंट्री लगा दी थी लेकिन खुद सरकारी वाहनों ने इस नियम को तोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी। सरकारी वाहनों में भरकर बेरोक-टोक श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंचते रहे। चाहकर भी इन वाहनों को मौके पर तैनात पुलिस रोक नहीं सकी। इतना ही नहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट की एम्बुलेंस में भी भर-भरकर श्रद्धालुओं को संगम घाट तक पहुंचाया गया।