असांजे फिर आएंगे बाहर

जुलियन असांजे ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है. इस प्रेस कांफ्रेंस में असांजे ने कहा है कि वह इक्वाडोर की एंबेसी को छोड़कर कहीं और रहने जा सकते हैं. इस मामले में इक्वाडोर सरकार की तरफ से बयान आया है कि वह असांजे को सिक्योरिटी देती रहेगी. गौरतलब है कि इक्वाडोर की एंबेसी में रहते हुए असांजे की तबियत खराब हो गई है. हालांकि स्थान परिवर्तन के कारणों के बारे में असांजे ने कोई सूचना प्रोवाइड नही की.

ब्रिटेन ने सख्त की निगरानी

कुछ समय पहले जुलियन असांजे के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था जिसके चलते ब्रिटेन असांजे को स्वीडन को सौंपना चाहती थी. इस मामले में असांजे को भय था कि स्वीडन उन्हें गिरफ्तार करने के बाद अमेरिका का सौंप देगा. गौरतलब है कि असांजे ने अमेरिकी सैना और रक्षा मामलों से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को पब्लिश कर दिया था. अमेरिका में गोपनीय डॉक्यूमेंट को रिलीज करने पर 35 साल की कैद है. इसलिए असांजे ने बचकर इक्वाडोर में शरण ली थी. अब जब वह इक्वाडोर की एंबेसी को छोड़कर जाने की बात कर रहे हैं तो ब्रिटेन ने इक्वाडोर एंबेसी के बाहर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया है. इसके साथ कुछ सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है ताकि असांजे गिरफ्तारी से बच ना पाएं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk