- चीफ सेक्रेटरी ने सभी डीएम व एसएसपी को लिखा पत्र

- 1 से 31 जुलाई तक सूबे के सभी गर्ल्स कॉलेजों में चलेगा जागरूक्ता अभियान

इनकी होगी तैनाती

- 01 महिला दारोगा

- 01 महिला-बाल विकास विभाग की एक्सपर्ट

- 01 पुरुष दारोगा छात्राओं को करेंगे जागरूक

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद शासन ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जागरूक करने का एक्शन प्लान तैयार किया है। इसकी शुरुआत स्कूल खुलने के साथ हो जाएगी और पूरे जुलाई माह यह अभियान जारी रहेगा। चीफ सेक्रेटरी ने इसके लिये प्रदेश के सभी डीएम व एसएसपी को पत्र लिखकर स्कूलवार शेड्यूल तैयार कर उसे अपने व डीजीपी कार्यालय भेजने का निर्देश भी दिया है।

थानावार तय होंगे काउंसलर्स

चीफ सेक्रेटरी द्वारा लिखे पत्र में निर्देश दिया गया है कि बालिका सुरक्षा जागरूक्ता पर 'जुलाई अभियान' संचालित किया जाएगा। यह अभियान 1 से 31 जुलाई तक संचालित होगा। इसके तहत सभी थानाक्षेत्रों में स्थित गल्र्स स्कूलों व कॉलेजों की लिस्ट बनाई जाएगी। इनमें गांवों व छोटे कस्बों के स्कूलों व कॉलेजों को वरीयता दी जाएगी। जहां पर छात्राओं को जागरूक करने के लिये लोकल थाने में तैनात एक महिला दारोगा, एक पुरुष दारोगा व महिला-बाल विकास विभाग की एक एक्सपर्ट काउंसलर्स के रूप में जाएंगे।

अब फुल स्पीड में होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम, कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर

दो घंटे का होगा सेशन

चयनित किये गए स्कूलों व कॉलेजों में 200 से 300 छात्राओं का ग्रुप बनाकर दो घंटे का सेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें यह काउंसलर्स छात्राओं को सुरक्षा संबंधी ब्रीफिंग देंगे। इसके साथ ही छात्राओं को पंपलेट भी दिया जाएगा, जिसमें अपराध से बचने के उपाय और किसी भी आपत्तिकाल में फंसने पर उससे निकलने की तरकीब की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस की सहायता को किस तरह जल्द से जल्द हासिल किया जाए उसका भी तरीका बताया जाएगा। बताया गया कि इन सेशन की मीडिया कवरेज कराकर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया जाएगा। पूरे अभियान के लिये लॉजिस्टिक्स मुहैया कराने की जिम्मेदारी डीएम व एसएसपी को दी गई है।

National News inextlive from India News Desk