- जंक्शन पर राप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आकर हादसा, हालत गंभीर

BAREILLY:

जंक्शन पर पानी पीने की कीमत एक मुसाफिर को अपना हाथ कटाकर चुकानी पड़ी। देवरिया जिले के लवकनी गांव निवासी 63 वर्षीय बालभद्र गोरखपुर से हरिद्वार जाने के लिए फ्राइडे रात को राप्ती गंगा (15005) एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उनका टिकट वेटिंग में था। जब ट्रेन सैटरडे सुबह करीब पौने 7 बजे बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म 2 पर पहुंची, तो वह पानी पीने के लिए उतर गए। पानी पीकर जब वह दोबारा ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे तो एकाएक ट्रेन चल दी। ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में उनका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर पड़े। मुसाफिर के ट्रैक पर गिरते ही प्लेटफॉर्म पर हंगामा मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने उन्हें इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा।

रामपुर से वापस आया साथी

ट्रेन की चपेट में आने से बालभद्र का कंधे से ही दाहिना हाथ कट गया। खून ज्यादा बह जाने से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मुसाफिर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन में बालभद्र के साथ उनका एक साथी भी था। हादसे के बाद जब आरपीएफ ने बालभद्र के कपड़े तलाशे तो साथी का मोबाइल नम्बर मिल गया। आरपीएफ ने फोन कर साथी को बरेली जंक्शन पर पहुंचने को कहा। घटना के बाद जब तक आरपीएफ फोन करती, ट्रेन रामपुर पहुंचने वाली थी। रामपुर पहुंचने पर बालभद्र का साथी वापस बरेली लौट आया और बालभद्र के साथ इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल गया। बालभद्र के पास से मिले एक मोबाइल, टिकट, कुछ रुपए और चश्मा आरपीएफ से अपने पास सुरक्षित रख लिए।