मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगी आयोजित

यूपी डायरेक्टेट और यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सिटी में सब जूनियर ब्वायज बाक्सिंग चैम्पियनशिप आर्गनाइज की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 14 मंडलों को मिलाकर करीब ढाई सौ से अधिक प्लेयर भाग ले रहे हैं। स्टेट लेवल पर आर्गनाइज होने वाली यह प्रतियोगिता मदन मोहन मालवीय स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली जाएगी। वहीं प्रतियोगिता को सुचारु रूप से करवाने के लिए डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अपनी कमर कस ली है। प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए सिटी के प्लेयर्स के लिए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कैम्प आर्गनाइज किया गया है। इस कैम्प में करीब सैकड़ों की संख्या में प्लेयर गेम की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।  

14 मंडल, 250 player

डिस्ट्रिक्ट बाक्सिंग एसोसिएशन के सेक्रेट्री भारत भूषण वाष्र्णेय के मुताबिक 29 वीं स्टेट सब जूनियर ब्वायज बाक्सिंग चैम्पियनशिप सिटी में आर्गनाइज की जा रही है। सब जूनियर लेवल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अण्डर 12 से 16 एज ग्रुप के प्लेयर भाग लेंगे। इसके अलावा एसोसिएशन से जुड़े कई स्कूलों के ब'चे भी भाग लेंगे। पिछले साल भी सिटी में इस प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन द्वारा किया गया था। इससे पूर्व सिटी में तीन साल पहले जूनियर गल्र्स लेवल पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने वाले प्लेयर के ठहरने और उनके खाने की व्यवस्था म्योहाल स्पोट्र्स स्टेडियम की जा रहीं है। जिससे प्लेयर को किसी प्रकार कीे कोई भी दिक्कत न हो सके।

14 मंडल की टीमें होंगी शामिल

 मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 24 से 27 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में करीब चौदह से अधिक मण्डल की टीमें भाग ले रही हैं.  फिलहाल अभी तक एसोसिएशन को चौदह मण्डल की टीमों की स्वीकृति मिलने की बात कही गई है। जिन मण्डल से टीमें भाग लेने वाली हैं, उनमें इलाहाबाद के अलावा लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी, बरेली, झांसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, मुजफ्फरनगर समेत कई मण्डल शामिल हैं। सेक्रेट्री भारत भूषण वाष्र्णेय ने उम्मीद जताई है कि प्रतियोगिता से पहले कुछ और मण्डल की टीमें अपनी इंट्री करा सकती हैं।