- बीआरडी मेडिकल कॉलेज का मामला

- बाइक पर बैठने को लेकर हुआ विवाद

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर के बाहर बाइक पर बैठने को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने मरीज के साथ आए तीमारदारों की धुनाई कर दी। वजह सिर्फ ये थी कि तीमारदार ने बाइक से टेक लगा रखी थी। यह देख महिला जूनियर डॉक्टर ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी पिटाई करा दी। इस संबंध में तीमारदारों ने एसआईसी से शिकायत की।

नहीं सुधरे रहे जूनियर डॉक्टस

महराजगंज के रमजानपुर निवासी सद्दाम अपने पिता सब्बीर व माता जैबुन खातून के साथ शनिवार दोपहर कैंपियरगंज निवासी निजामुद्दीन (50) का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। डॉक्टर इलाज कर रहे थे। इसी बीच शाम छह बजे सद्दाम ट्रॉमा सेंटर के बाहर खड़ी एक बाइक पर बैठा था। इसी बीच एक महिला जूनियर रेजिडेंट पहुंची और बेटा कहते हुए बाइक से उतरने को कहा। सद्दाम ने जूनियर डॉक्टर के खुद को बेटा कहने पर आपत्ति जताई। इतनी मामूली सी बात उसे नागवार गुजरी और उसने ट्रॉमा सेंटर से अपने साथियों को बुला लिया। जूनियर डॉक्टर सद्दाम को पीटने लगे। इसकी सूचना पर पहुंचे उसके माता-पिता ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी मारा पीटा गया। इसके बाद जूनियर डॉक्टर मौके से भाग निकले। इस संबंध में पीडि़त परिवार ने एसआईसी डॉ। एके श्रीवास्तव से शिकायत की। उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई करने का हवाला देते हुए मामले को शांत करवाया।