-एमजीएम सुपरिंटेंडेंट से की शिकायत, जी अलर्ट व होमगार्ड जवानों को शोकॉज

JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग में तैनात जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को एक मरीज के परिजनों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। ड्यूटी पर तैनात डॉ। एस बास्के, अनुरंजिता पराशर व स्मृति पांडेय ने अधीक्षक डॉ। विजय शंकर दास को इस संदर्भ में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

ख्ब् घंटे में दें जवाब

जूनियर डॉक्टरों ने बताया है कि सुबह में जब वे महिला एवं प्रसूति विभाग में राउंड ले रही थीं तो इस दौरान मरीज जूली देवी के पति ने अभद्र व्यवहार किया व मारने के लिए दौड़ाया। साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया। उस समय वार्ड में एक भी गार्ड तैनात नहीं था। कुछ देर बाद सुरक्षा गार्ड आए भी तो कोई कार्रवाई नहीं की। जूनियर डॉक्टरों ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जी अलर्ट एजेंसी व होमगार्ड के जवानों को शो-कॉज किया है। ख्ब् घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है। एमजीएम अधीक्षक ने कुछ माह पूर्व ही होमगार्ड व जी अलर्ट एजेंसी की ड्यूटी बांटी थी। मुख्य गेट व इमरजेंसी में होमगार्ड व सभी वार्डो के अंदर जी अलर्ट की ड्यूटी है।