Meerut: केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिग में बीएससी नर्सिग थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स द्वारा फोर्थ ईयर और पोस्ट बीएससी नर्सिग सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रहे डॉ। सुनील गुप्ता ने सभी स्टूडेंट्स को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा। साथ ही कहा कि वे नौकरी को नहीं बल्कि नौकरी उनको खोजे। कॉलेज प्रिंसिपल मीनाक्षी पीसी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। आखिर में हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी, गढ़वाली संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल रजनी रानी और मिस्टर फेयरवेल अभिषेक सैम्यूल को चुना गया। कार्यक्रम में ग्रुप एमडी डॉ। प्रतिभा गुप्ता को स्टूडेंट्स ने बुके भेंट किए। इस दौरान सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे और भरपूर एंजॉय किया।

विदाई समारोह में रंगारंग कार्यक्रम

Meerut: गढ़ रोड स्थित बीआईएमटी कॉलेज में सोमवार को एमबीए व एमसीए की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉ। वंदना राणा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में स्टूडेंट आयुषी ने अपने शानदार नृत्य से सभी स्टूडेंट्स को अपने साथ थिरकरने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सुधीर व पंकज की मधुर आवाज को सुनकर पूरा कॉलेज तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके साथ ही कार्यक्रम में आयोजित रंगारंग फैशन शो हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स का इस दौरान पुरस्कारों से भी नवाजा गया। मंच का संचालन मेघा व पारुल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में दिव्या सिंह, अजीम आफताब, दिपाली मित्तल व प्रीति शर्मा ने अपनी सहभागिता निभाई।