- दूसरी बार उतरी जूनियर ट्रैफिक फोर्स सड़कों पर

- पुलिस लाइन में ट्रेंड करके चौराहों पर उतारे गए बच्चे

DEHRADUN: दून का ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर जूनियर ट्रैफिक फोर्स सड़कों पर उतरी। शहर के अलग-अलग चौराहों की स्कूल के बच्चों ने कमान संभाली और लोगों को ट्रैफिक रूल्स को लेकर अवेयर किया। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही भी इस दौरान बच्चों को गाइड करते रहे।

137 बच्चों की जूनियर फोर्स

पांच स्कूलों के 137 बच्चों ने शहर के चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्थित किया। इससे पहले बच्चों को पुलिस लाइन में ट्रैफिक कंट्रोल करने के गुर सिखाए गए। इस बार जूनियर फोर्स में निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के बच्चे शामिल रहे।

इन स्कूल के बच्चे हुए शामिल

गांधी इंटरनेशनल स्कूल

साईं ग्रेस एकेडमी

पुलिस मॉडल स्कूल

एसजीआरआर रेस कोर्स

जीजीआईसी राजपुर

इन चौराहों पर जूनियर फोर्स

दिलाराम चौक, यूके लिप्टस चौक, बेनी बाजार, ग्लोब चौक,ओरियंटल चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर चौक।

--------------

जूनियर फोर्स को पुलिस लाइन में ट्रेंड करके चौराहों पर उतारा गया। लगातार बच्चों को ट्रैफिक रूल्स को लेकर अवेयर किया जा रहा है। हमारा मकसद बच्चों को शुरू से ही ट्रैफिक रूल्स के प्रति सचेत करना है।

लोकेश्वर सिंह, एसपी, ट्रैफिक।