लुत्फ उठा रहे हंै।

चिलचिलाती गर्मी के चलते सिटी के पिकनिक स्पॉट के साथ वॉटर पार्क में भी पब्लिक की भीड़ बढ़ती जा रही है। टूरिस्ट सीजन के चलते भी राजधानी के तमाम ऐसे प्वाइंट्स इन दिनों पूरी तरह फुल चल रहे हैैं। कोई परिवार के साथ पानी का मजा उठा रहा है तो कहीं फ्रेंड्स ग्र्रुप बनाकर वॉटर फॉल या पार्क पहुंच रहे हैैं। वेडनसडे का दिन भले ही उमस भरा रहा हो। लेकिन दूनाइट्स ने इन वॉटर स्पॉट्स के बूते गर्मी को स्माइल करते हुए कुछ देर के लिए बाय कह दिया।

मस्ती का माहौल

इस पेड वॉटर पार्क मौज मस्ती का फुल अरेंजमेंट है। पौंधा रोड पर स्थित फन एंड फूड वाटर किंगडम हो या फिर सहस्त्रधारा स्थित वॉटर पार्क दोनों स्थान पर म्यूजिक के साथ डांस करना टूरिस्ट्स को खूब लुभा रहा है। पांवटा साहिब से आई एक फैमली ने बताया कि उन्हें इस वॉटर पार्क में काफी एनज्वॉय  करके का मौका मिलता है। गर्मी के मौसम में जब भी टाइम मिलता है, वे पूरे परिवार के साथ यहां आते हैैं। इसके साथ ही वॉटर पार्क के मैनेजर सुनिल सिंघल का कहना है कि उनकी यही कोशिश रहती है कि लोग यहां खुल कर एनज्वॉय कर सकें। समर सीजन को ध्यान में रखते हुए पार्क में आने वाली बड़ी फैमली को दस से बीस परसेंट की छूट भी दी जा रही है। हालांकि  सरकार ने इन स्पॉट्स पर टैक्स लगाने की वजह से   रेट्स में कुछ इजाफा हुआ है।

पेड वॉटर पार्क

पिकनिक स्पॉट्स पर सामान चोरी और छेड़छाड़ की कई घटनाएं हो चुकी हैैं। जिसे ध्यान में रखते हुए टूरिस्ट पेड वॉटर पार्क की तरफ आकर्षित हो रहे हैैं। जहां उन्हें पूरी सुरक्षा भी मिल रही है। पार्क के अंदर और बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड हर पल की गतिविधि पर पूरी नजर रखते हैैं। इन पार्क के भीतर शराब या बीयर बिल्कुल बैन है। अगर कोई नशा कर के इंट्री कर भी  लेता है तो उसे बाहर करने में यहां की सिक्योरिटी जरा भी देर नहीं करती।