यूपीसीए के बल्लेबाज नहीं चले
सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले ग्राउंड पर पहुंचे कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। टॉस राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने जीता और पहले खेलने का फैसला लिया। कप्तान के फैसले को सही साबित किया दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर। इन दोनों क्र(गौरव 21 और रेाहित शर्मा 23क्र) के पचास के स्कोर पर पॅवेलियन लौट जाने के बाद मैच की कहानी पलट गई। एक को शिवम और दूसरे को सोनू ने पॅवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद खेलने के लिए मैदान पर उतरे बल्लेबाज टिक कर खेलने का जज्बा नहीं दिखा सके। सातवें नंबर पर खेलने उतर मो। सफी और आठवें नंबर पर खेलने आए रवि शर्मा ने क्रमश: 18 और 23 रनों का योगदान न दिया होता तो राजस्थान की टीम सैकड़ा रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती। पूरी टीम 35.5 ओवरों में  128 के स्कोर पर पॅवेलियन लौट गई। एयर इंडिया की ओर से शिवम ने दस ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट लिए। उनका साथ रेहान खान और सोनू शर्मा ने दो-दो विकेट लेकर दिया. 

32 ओवरों में जीत लिया मुकाबला
129 रनों का विजय लक्ष्य लेकर खेलने उतरी एयर इंडिया नई दिल्ली की भी शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए रोहित प्रकाश और आकर्षित ने 41 रन जोड़े। दोनों ने 27-27 रनों का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर खेलने उतर पवन नेगी ने 36 रनों का योगदान देकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। चौथे नंबर पर उतर शिवम शर्मा और पांचवें नंबर पर आए सादिक किरमानी के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं बचा था। टीम ने 31.5 ओवरों में ही विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मो। शफी और मो। अहमद ही चले। दोनों ने दो-दो विकेट लिए. 

आज होगा समापन
प्रतियोगिता का समापन वेडनसडे को होगा। शाम पांच बजे से आयोजित होने वाले प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में हाइ कोर्ट के चीफ जस्टिस शिवकीर्ति सिंह मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जस्टिस श्रीमती सुनीता अग्रवाल मौजूद रहेंगी। फाइनल मुकाबला सुबह नौ बजे शुरू होगा.

यूपीसीए के बल्लेबाज नहीं चले

सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले ग्राउंड पर पहुंचे कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। टॉस राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने जीता और पहले खेलने का फैसला लिया। कप्तान के फैसले को सही साबित किया दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर। इन दोनों क्र(गौरव 21 और रेाहित शर्मा 23क्र) के पचास के स्कोर पर पॅवेलियन लौट जाने के बाद मैच की कहानी पलट गई। एक को शिवम और दूसरे को सोनू ने पॅवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद खेलने के लिए मैदान पर उतरे बल्लेबाज टिक कर खेलने का जज्बा नहीं दिखा सके। सातवें नंबर पर खेलने उतर मो। सफी और आठवें नंबर पर खेलने आए रवि शर्मा ने क्रमश: 18 और 23 रनों का योगदान न दिया होता तो राजस्थान की टीम सैकड़ा रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती। पूरी टीम 35.5 ओवरों में  128 के स्कोर पर पॅवेलियन लौट गई। एयर इंडिया की ओर से शिवम ने दस ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट लिए। उनका साथ रेहान खान और सोनू शर्मा ने दो-दो विकेट लेकर दिया. 

32 ओवरों में जीत लिया मुकाबला

129 रनों का विजय लक्ष्य लेकर खेलने उतरी एयर इंडिया नई दिल्ली की भी शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए रोहित प्रकाश और आकर्षित ने 41 रन जोड़े। दोनों ने 27-27 रनों का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर खेलने उतर पवन नेगी ने 36 रनों का योगदान देकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। चौथे नंबर पर उतर शिवम शर्मा और पांचवें नंबर पर आए सादिक किरमानी के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं बचा था। टीम ने 31.5 ओवरों में ही विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मो। शफी और मो। अहमद ही चले। दोनों ने दो-दो विकेट लिए. 

आज होगा समापन

प्रतियोगिता का समापन वेडनसडे को होगा। शाम पांच बजे से आयोजित होने वाले प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में हाइ कोर्ट के चीफ जस्टिस शिवकीर्ति सिंह मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जस्टिस श्रीमती सुनीता अग्रवाल मौजूद रहेंगी। फाइनल मुकाबला सुबह नौ बजे शुरू होगा।