-बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल में एक की ज्वैलर के साथ दो महीने में हुई दूसरी वारदात

-गोदाम और दुकान में नकब लगाने के बाद लॉकर तोड़कर चोरों ने तीन किलो चांदी और नकदी की पार

BAREILLY: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल में चोरों ने एक ही ज्वैलरी शॉप पर दो महीने में दूसरी वार वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ज्वैलरी शॉप में दो नकब लगाकर एंट्री की और फिर दो लॉकर तोड़कर तीन किलो चांदी और 4500 रुपए नकद पार कर दिए। चोरों ने इस दौरान लॉकर के सभी लॉक तोड़े हैं। जिसकी वजह से पुलिस को वारदात पर शक है। थाना पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ज्वैलरी शॉप में ठीक दो महीने पहले 29 जून की सुबह टप्पेबाजों ने शटर के ताले में फेवी क्विक लगाकर ज्वैलरी से भरा बैग पार कर दिया था। नरियावल में कई ज्वैलरी शॉप में चोरियां हो चुकी हैं। चोरी के शक में एक युवक की पिटाई से मौत भी हो चुकी है।

20 चाबियों से खुलता है पूरा लॉकर

पंडित महेश प्रधान की नरियावल में आराध्या नाम से ज्वैलरी शॉप है। महेश ने बताया कि मंडे रात उन्होंने ज्वैलरी शॉप बंद की थी। ट्यूजडे सुबह जब शॉप खोली तो देखा कि दोनों लॉकर खुले हुए थे और अंदर लॉकर के सभी लॉक भी तोड़े गए थे। जब बाहर जाकर देखा तो पाया कि गोदाम में और दुकान में पीछे सेंध लगायी गई है। जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि लॉकर की मेन लॉक दो अलग-अलग चाबियां लगाने और कोड डालने से खुलती हैं। इसके अलावा अंदर की लॉक भी चाबियों से खुलती हैं। पूरे लॉकर को खोलने में 20 चाबियों का इस्तेमाल होता है। ज्वैलर का कहना है कि लॉकर का कोड खराब था। पहले की जब वारदात हुई थी उसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। शक के आधार पर एक युवक का नाम भी बताया, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।