>KANPUR : मनीषा से रिमांड में पूछताछ के बाद शाम को पुलिस थोड़ी देर के लिए उसे उसके बंगले पर भी ले गई। जहां पर उसके पासपोर्ट भी बरामद किए गए। साथ ही पीयूष का पासपोर्ट भी पुलिस ने जमा करा लिया है। दोनों के पासपोर्ट मिला कर देखा जाएगा कि दोनों ने कभी साथ में या एक दो दिन के गैप में किसी विदेश यात्रा पर तो नहीं गए।

आरोपियों की फांसी की मांग करेगी पुलिस

ज्योति की हत्या में आरोपी बनाए गए सभी लोगों के लिए पुलिस फांसी की सजा की मांग करेगी। आईजी ने बताया कि ज्योति का कत्ल सुनियोजित साजिश थी जिसे बेरहमी से अंजाम दिया गया। मामले की विवेचना पुलिस जल्दी से खत्म कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसके बाद जिलाजज से मिल कर मामले के रोजाना ट्रायल कराए जाने की मांग करेगी।

जबलपुर जाएगी पुलिस की टीम

ज्योति के रिश्तेदारों से पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम जबलपुर भी जाएगी। आईजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि विवेचक के नेतृत्व में बुधवार रात को एक टीम जबलपुर रवाना होगी। और परिजनों से बात कर और संभावित सबूतों की जानकारी लेगी।