- पीयूष के वकील सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी डालने की तैयारी में

- पीयूष-मनीषा को एक साथ रिमांड पर लेने के लिए बड़े वकीलों से सलाह ले रही पुलिस

- आला-ए-कत्ल और अन्य सबूतों को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी पुलिस

kanpur@inext.co.in

KANPUR : ज्योति हत्याकांड में कानूनी दांवपेंच लगाने की जोर आजमाइश शुरू हो गई है। एक ओर जहां पीयूष के वकील जमानत दिलाने की तिकड़म लगा रहे हैं वहीं पुलिस आरोपियों को रिमांड पर कैसे लिया जाए, इसका जुगाड़ कर रही है। सूत्रों की मानें तो लोअर कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सोमवार को पीयूष के वकील सेशन कोर्ट में उसकी जमानत की अर्जी डाल सकते हैं। वहीं मनीषा की तरफ से वकीलों ने अभी तक जमानत अर्जी दाखिल नहीं की है। वहीं पुलिस पीयूष और मनीषा को एक साथ रिमांड पर लेने के लिए कई वरिष्ठ वकीलों संपर्क कर सलाह मशविरा कर रही है। क्योंकि आला-ए-कत्ल बरामद होने के बाद पुलिस इस बात को पुख्ता कर लेना चाहती है कि रिमांड अर्जी डालने पर जज उसे खारिज नहीं करे।

फूंक-फूंककर कदम रख रही पुलिस

ज्योति की हत्या में प्रयुक्त चाकू और रेनू की खून से लथपथ शर्ट को पुलिस अब फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेजेगी। जांच से ये पता चल जाएगा कि रेनू की खून से लथपथ शर्ट पर किसका खून है। पुलिस पूरे मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पुलिस जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती है जिससे कि उसको पीछे हटना पड़े।