CHAKRADHARPUR : यात्रियों की डिमांड को पूरा करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर काचीगुडा स्पेशल ट्रेने के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत यह ट्रेन 06 अगस्त से 30 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। इससे पहले रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन 31 जुलाई तक करने का निर्णय लिया था। ट्रेन नंबर 07439 टाटानगर काचीगुडा स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार की रात 10:50 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन काचीगुडा स्टेशन 05:00 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 07438 काचीगुडा टाटानगर स्पेशल ट्रेन काचीगुडा स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की दोपहर 01:00 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन टाटानगर शाम 07:45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को स्पेशल किराया देना पड़ेगा।


इन स्टेशनों पर रुकेगी

टाटानगर, चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, जरूली, केंदुझारगढ, सुंकदा रोड, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, दुभवादा, अनकापल्ली, समालकोट, राजमुंडरी, तादिपअलिगुदेम, इलुरू, विजयवाड़ा, गुंटूर, पिदुगुराला, मिरयालागुडा, नलगोंडा, मलकाजगिरी, काचीगुडा।


घंटों देर से पहुंचीं ट्रेनें

मानसून के आते ही मुंबई व अहमदाबाद की ओर से आने वाली ट्रेने घंटो लेट से चल रही है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12834 अप हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस शनिवार की दोपहर 03:40 बजे 11 घंटे 20 मिनट लेट से चक्रधरपुर पहुंची है। इस ट्रेन का चक्रधरपुर पहुंचने का निरधारित समय अहले सुबह 04:49 बजे है। वहीं, ट्रन नंबर 12833 डाउन अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस शनिवार की शाम 07 बजे 11 घंटे लेट से चक्रधरपुर पहुंची। इस ट्रेन का निरधारित समय सुबह 08:06 बजे है। जबकि ट्रेन नंबर 12859 सीएसटीएम मुंबई हावड़ा गीताजंली एक्सप्रेस अपने निरधारित समय सुबह 07:08 बजे की जगह 5 घंटे 30 मिनट लेट से दोपहर 12:30 बजे पहुंची । ट्रेन नंबर 18029 कुर्ला शालिमार एक्सप्रेस अपने निरधारित समय सुबह 05:26 बजे की जगह 6 घंटे 20 मिनट लेट से सुबह 11:48 बजे चक्रधरपुर पहुंची।