-28 अगस्त को होगा पूजा पंडल और 29 को मेले का उद्घाटन

-29 को अर्जुन मुंडा करेंगे कलश स्थापना

-14 सितंबर को होगा विर्सजन

JAMSHEDPUR : श्रीश्री बाला गणपति विलास (आंध्रा सिविक एसोसिएशन) द्वारा कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में गणेश पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। संस्था के अध्यक्ष केजे राव ने बताया कि बाला गणपति विलास द्वारा ख्9 अगस्त से क्ब् सितंबर तक 9म्वां गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

घुवर करेंगे आज उद्घाटन

केजे राव ने बताया कि ख्8 अगस्त को भाजपा के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट रघुवर दास द्वारा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा। मौके पर एसडीओ प्रेम रंजन के अलावा एके श्रीवास्तव, बेली बोधनवाला, आरके सिन्हा, निर्मल काबरा, रामबाबू तिवारी, बीके डिंडा सहित अन्य प्रेजेंट रहेंगे।

मेले का उद्घाटन कल

बताया गया कि ख्9 अगस्त को स्टेट के पूर्व सीएम सह विपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा द्वारा कलश स्थापना की जाएगी। इस दौरान मीरा मुंडा, एडीसी गणेश कुमार व डॉ दिनेश षाड़ंगी भी प्रेजेंट रहेंगे। इसी दिन शाम छह बजे गणेश पूजा मेला उद्घाटन एमपी विद्युत वरण महतो करेंगे। इसके बाद क्ब् सिंतबर को प्रतिमा का विसर्जन होगा। विसर्जन जुलूस कदमा रंकिणी मंदिर से होते हुए बिष्टुपुर खरकई नदी तक जाएगा।

सेफ्टी का भी है पूरा अरेंजमेंट

केजे राव ने बताया कि पूजा के दौरान श्री साई गणेश नादस्वरम ग्रुप द्वारा हर रोज शाम के वक्त वाद्य यंत्र से प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले लोगों की सेफ्टी का भी ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं साथ ही कदमा शांति समिति, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन व लोकल थाना का भी हेल्प मिल रहा है।

बच्चों के लिए होगा स्पेशल अरेंजमेंट

मेला में बच्चों के लिए स्पेशल अरेंजमेंट रहेगा। क्फ् सितंबर को दोपहर क्ख् बजे से महाभोग का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर बापूजी, एम कनका राव, एन आंजनेयुलू, एस सत्या राव, बी आनंद राव, एम शिवमणी, बी बासुदेव राव, एस शंकर राव, पी कृष्णा राव सहित अन्य प्रेजेंट थे।