- राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन हुआ कल कालेज बंद रहेगा नाटक का मंचन

- आज की शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष करता है नाटक

ALLAHABAD: एनसीजेडसीसी में चल रहे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन कालजयी ड्रामा सोसायटी गाजियाबाद के आर्टिस्‌र्ट्स ने यूनिवर्सिटी व कालेजेज के एजूकेशन सिस्टम पर गहरा कटाक्ष किया। नाटक की कहानी आज की शिक्षा पद्धति पर कटाक्ष करती है। जिस तहर आज के यंगस्टर्स कालेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के अलावा दूसरी गलत गतिविधियों में फंसे रहते हैं। उसके बेहद संजीदगी से लोगों के सामाने पेश किया गया। कहानी ऐसे ही एक कालेज की है। जिसमें एक स्टूडेंट्स कालेज के एडमिनिस्ट्रेशन व हॉस्टल की स्थिति से परेशान होकर आखिर में खुदकुशी कर लेता है। पूरे नाटक में कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से जीवंत कर दिया। दर्शकों ने भी नाटक की जमकर तारीफ की।

फ्राइडे को होगा समापन

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का फ्राइडे को समापन होगा। इस बारे में आधारशिला संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि महोत्सव के समापन पर रंगकर्मी कोलकाता ग्रुप की ओर से ऊषा गांगुली के निर्देशन में बदनाम मण्टो नामक नाटक का मंचन किया जाएंगा। जिसमें बंगाल के कई बेहतरीन कलाकार शामिल होगे।